Ind Vs Aus 3rd T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराया, सूर्या कुमार यादव और विराट कोहली बने जीत के हीरो

 
Ind Vs Aus 3rd T20:  टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराया,  सूर्या कुमार यादव और विराट कोहली बने जीत के हीरो

Ind Vs Aus 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने शानदार 6 विकेट से मुकाबला जीता। इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा किया। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के तूफानी अर्धशतकों के दम पर टीम इंडिया तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। अपने घरेलू मैदानों पर यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 साल बाद कोई टी-20 सीरीज जीत है।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए।

वीडियो में देखिए जीत का जश्न कैसे मनाया विराट कोहली ने.... https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1574086517852901377?s=20&t=THmcVhnkrp_DsmNQTn6xKA https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1574084546152304643?s=20&t=qgFYdU90xyMWnPQNAGxDwQ आखिरी ओवर का रोमांच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में कमाल का मुकाबला देखने को मिला. आखिरी ओवर में जाकर टीम इंडिया ने इस मैच में जीत हासिल की. भारत को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी, यहां पर टीम इंडिया ने विराट कोहली का विकेट भी खो दिया था लेकिन हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. मैच जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। 19.1 ओवर: विराट कोहली ने 6 जड़ा 19.2 ओवर: विराट कोहली आउट हुए 19.3 ओवर: दिनेश कार्तिक ने 1 रन लिया 19.4 ओवर: हार्दिक पंड्या ने डॉट बॉल खेली 19.5 ओवर: हार्दिक पंड्या ने 4 रन जड़कर भारत को जिताया स्कोरबोर्ड:   ऑस्ट्रेलिया:  186/7 भारत: 187/4 https://twitter.com/BCCI/status/1574084159282106368?s=20&t=3TpMfpgmcOhv8E3vtAs6YQ https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1574075153495080960?s=20&t=U9HXAJ3P2J6_zmmNlxZBDQ सूर्यकुमार यादव और विराट रहे जीत के हीरो भारत की ओर से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 बॉल में 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. वहीं, विराट कोहली ने भी 48 बॉल में 63 रनों की पारी खेली, उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जमाए।अंत में हार्दिक पंड्या ने 16 बॉल में 25 रनों की पारी खेल मैच को फिनिश किया। https://twitter.com/BCCI/status/1574067355487186945?s=20&t=dxs1ljU0uaU2zVDHrHHn4Q इंडिया की ओपनिंग रही फ्लॉप भारतीय पारी के पहले ओवर में ही टीम इंडिया को पहले झटका लगा। ओपनर केएल राहुल 1 रन बनाकर डेनियल सैम्स की गेंद पर आउट हो गए। वहीं, रोहित शर्मा शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह 14 गेंद पर 17 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर बाउंड्री लाइन पर डेनियल सैम्स को कैच दे बैठे। टिम डेविड ने सिर्फ 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में टिम डेविड ने सिर्फ 27 बॉल में 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने सिर्फ 21 बॉल में 52 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत मिली थी लेकिन उसकी पारी बीच में कुछ वक्त के लिए लड़खड़ा गई थी। अक्षर पटेल ने लिए 4 विकेट भारत की ओर से अक्षर पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी है। अक्षर ने जोस इंग्लिस को आउट करने के बाद मैथ्यू वेड को भी अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। वेड केवल एक ही रन बना पाए। दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन भारत की टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या दिनेश कार्तिक अक्षर पटेल हर्षल पटेल भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह युजवेंद्र चहल। ऑस्ट्रेलिया की टीम एरोन फिंच (कप्तान) कैमरून ग्रीन स्टीव स्मिथ ग्लेन मैक्सवेल सीन एबॉट मैथ्यू वेड टिम डेविड डेनियल सैम्स एडम जम्पा पैट कमिंस जोस हेजलवुड। ये भी पढ़ें- Ind Vs Aus 2nd T20: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, रोहित शर्मा ने तूफानी छक्कों से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Tags

Share this story