ROHIT SHARMA और VIRAT KOHLI की फील्डिंग काबिलियत को लेकर TEAM INDIA के कोच ने दिया यह बयान

 
ROHIT SHARMA और VIRAT KOHLI की फील्डिंग काबिलियत को लेकर TEAM INDIA के कोच ने दिया यह बयान

इंडिया टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा में कौन ज्यादा काबिल है? इस सवाल पर टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोचआर श्रीधर ने विचार व्यक्त किए हैं। पूर्व भारतीय क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के अनुसार दोनों ही क्रिकेटरों ने बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम
एक मांझे क्रिकेटर के रूप में शुमार कर चुके है।

ROHIT SHARMA और VIRAT KOHLI की फील्डिंग काबिलियत को लेकर TEAM INDIA के कोच ने दिया यह बयान

अगर ROHIT SHARMA विराट कोहली के रण क्या करें पर गौर करें तो दोनों ही क्रिकेटर ने एक बेहतरीन बल्लेबाजी का सबूत पेश किया है। श्रीधर बताते हैं कि विराट कोहली शॉर्ट कवर और शॉर्ट मिड-विकेट में फील्डिंग करते हुए अपनी तीव्रता से बल्लेबाजों के मन में अभी भी डर पैदा करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

रोहित और कोहली की फील्डिंग काबिलियत को लेकर श्रीधर की क्या राय है ?

इकोनॉमिक्स टाइम्स इंटरव्यू के दौरान श्रीधर बताते हैं कि कोहली भारत के लिए संवेदनशील स्थिति में से एक होने के लिए अपने ध्यान और एकाग्रता पर काम कर रहे थे। हालांकि दोनों बेहतरीन फील्डर हैं। लेकिन जब बात एथलीट की हो तो दोनों अलग-अलग हैं।

जहां विराट फिट और फुर्तीले हैं वहीं रोहित एक ‘स्वाभाविक’ स्लिप फील्डर रहे हैं। उनके इसी गुण के वजह से उन्हें sticky fingers उपनाम दिया गया है।

https://youtu.be/sfhWUcVNZUU

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा खिलाड़ी जो तोड़ सकते हैं क्रिस गेल के सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड

Tags

Share this story