Team India Holi Celebration: पूरे भारत देश में होली की धूम जोर-शोर से सुनाई दे रही है. होली के रंग में सभी देशवासी रंगे हुए नजर आ रहे हैं. तो इसी रंग में हंसी और खुशी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम भी रंगी हुई नजर आई. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने गुजरात में होली का त्योहार मनाया. आपको बता दें कि टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही है. जिसका चौथा मैच 9 से लेकर 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले आज इंडिया की टीम ने जमकर मैदान में अभ्यास किया. इस अभ्यास सत्र के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों समेत पूरा स्टाप होली के रंग में रंगा हुआ नजर आया. जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
शुबमन ने शेयर किया मजेदार वीडियो
इस जश्न का एक वीडियो भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल ने अपने ऑफिशल अकाउंट से शेयर किया है. जिसमें विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया बस में मजा करती हुई नजर आ रही है. इस दौरान होली का सॉन्ग बज रहा है. और रोहित शर्मा और विराट समेत पूरी टीम खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही है.
Team India Holi Celebration Video
इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक फोटो शेयर की है. जिसमें टीम के खिलाड़ी होली के रंगों में रगें हुए नजर आ रहे हैं.
होली के इस जश्न के कुछ फोटो बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किए हैं. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों समेत पूरे स्टाप के लोग नजर आ रहे हैं. इस तस्वीरों में सूर्यकुमार यादव का चेहरा रंगों से पुता हुआ लग रहा है. इसके अलावा सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ नजर आ रहा है.
कब और कहां होगा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ये मैच 9-13 मार्च तक खेला जाएगा. मैच की शुरूआत सुबह 9:30 बजे से होने वाली है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्न्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे