India ICC Ranking: टीम इंडिया पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 पर पहुँची 

 
India ICC Ranking

India ICC Ranking: टीम इंडिया ने पहली बार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट में एक साथ नंबर-1 रैंक हासिल की है. भारतीय टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस जीत से टीम इंडिया पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए वनडे रैंकिंग में भी नंबर-1 बन गई. टीम टेस्ट और टी-20 की टीम रैंकिंग में पहले से नंबर-1 पर आ गई है.

भारत तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाली दूसरी ही टीम बनी गई हैं. अब से पहले भारत साउथ अफ्रीका टीम से अगस्त 2012 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी.

भारत-पाक में एक पॉइंट का अंतर

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को हराने पर ICC की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया के 116 पॉइंट्स हो गए. जिससे टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया, जिनके 115 पॉइंट्स हैं. भारत से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया को 2 पॉइंट्स का नुकसान हुआ हैं. टीम अब 111 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुँच गई है.

WhatsApp Group Join Now

भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 वनडे जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर-1 पर नहीं आ सकेगी, लेकिन इस पोजिशन में पाकिस्तान नंबर-1 बन जाएगी और भारत नंबर-2 पर आ जाएगी.

टॉप पर रहेगा भारत

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. अंतिम 2 में से एक भी मैच जीतने पर टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पर ही रहेगी. इस स्थिति में भारत के 116 और पाकिस्तान के 115 पॉइंट्स होंगे.

अगर भारत आखिरी दोनों वनडे भी जीतने में कामयाब हो जाता है, तो टीम पहले नंबर पर अपनी और मजबूत कर लेगी. 3-0 से सीरीज जीतने पर भारत के 118 पॉइंट्स होंगे, जबकि पाकिस्तान 115 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रहेगा. इस कंडीशन में ऑस्ट्रेलिया 109 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर आ जाएगा.

टेस्ट और टी-20 में नंबर-1 था भारत

भारतीय टीम वनडे के साथ टेस्ट और टी-20 दोनों फॉर्मेट में पहले से नंबर-1 पर है. टीम के टी-20 में टीम के 264 पॉइंट्स है, इस फॉर्मेट में 261 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड नंबर दो पर है. टेस्ट में टीम 118 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है. इस फॉर्मेट की ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी 118 पॉइंट्स हैं, लेकिन टीम डेसिमल काउंटिंग में भारत से पीछे होने के कारण ऐसे में दूसरे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें: IND VS AUS: वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

Tags

Share this story