Team India: मैदान में घुसकर किसने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, वीडियो देख जानें पूरा सच

  
Team India: मैदान में घुसकर किसने बिगाड़ा टीम इंडिया का खेल, वीडियो देख जानें पूरा सच

Team India: टीम इंडिया जब चेन्नई में तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच खेल रही थी. उस वक्त मैदान पर कुछ ऐसा दृश्य देखने को मिला. जिसे देख हर कोई हैरान रह गया. इस मैच को एक दम से रोकना पड़ा गया. दरअसल मैदान में एक कुत्ता घुस आया था. जिसके चलते काफी देर तक मैच रोका रहा. इस मैच को एक बार फिर तब रोका गया. जब मैदान पर चील (पक्षी) आ गया. जिसके चलते फिर एक बार मैच रोका गया.

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसको फैंस खूब पसंद कर रहे है. इसके साथ ही फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो काफी ज्याद वायरल हो रहा है. इस मैच में भारत को 21 रनों से ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली. जिसके साथ इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से गंवा दी.

मैदान पर घुसा कुत्ता

आपको बता दें कि ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी की है. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर में अचानक एक कुत्ता मैदान में घुस आया. बीच मैदान पर इस कुत्ते ने एंट्री मारकर मैच को रोक दिया. जिसके बाद काफी समय इसको मैदान से बाहर निकालने में लगा. जब ये कुत्ता बाहर चल गया तब खेल दोबार शुरू हो सका.

https://twitter.com/memes_hallabol/status/1638504488196767744?s=20

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए ट्रैविस हेड ने 33, मिचेल मार्श को 47 रनों के चलते 49 ओवर में 269 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने 49 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 248 रन ही बना पाई. और 21 रन से मैच गंवा बैठी. इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहील ने अर्धशतक ठोका.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी