Team India में कब होगी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी, जानें
Team India: इंडियन क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर इन दिनों चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. इन दिनों दोनों की वापसी को लेकर हर कोई बात कर रहा है. ऐसे में अब इनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के इस हफ्ते ट्रेनिंग में भाग लेने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. ये दोनों बल्लेबाज बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में तेजी से रिकवरी कर रहे हैं.
केएल राहुल एनसीए में मैच सिमुलेशन में भाग ले रहे हैं. वो ऐसा तब तक करेंगे जब तक ये प्रक्रिया प्रैक्टि्स मैचों तक नहीं पहुंच जाती है. जब केएल और श्रेयस ट्रेनिंग में भाग लेकर खुद को फिट साबित कर देंगे उसके बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को उनकी चोट के बारे में पुख्ता जानकारी मिल पाएंगी. इसके बाद ही इन दोनों की वापसी पर कुछ साफ हो पाएगा.
कोच को भी है उम्मीद
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ वेस्टइंडीज में पांच मैचों की टी20 सीरीज हारने के बाद बात करते हुए कहा था कि हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से उबरकर वापसी कर रहे हैं. उनको एशिया कप में खेलने का मौका दिया जाएगा. दरअसल भारत की टीम का एशिया कप से पहले बेंगलुरु में 23 अगस्त से 1 सप्ताह का कैम्प है. वहां सभी खिलाड़ी इकट्ठा होंगे और एशिया कप का योजनाओं को अमली जामा पहनाया जाएगा.
बता दें कि भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से होने वाले एशिया कप में जाने से पहले एक कैंप करना है जहां खिलाड़ियों की फिटनेस का आंकलन होगा. इसके बाद आगे की योजनाओं पर प्रैक्टिस पर भी ध्यान दिया जाएगा. इसमें भारती कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और उपकप्तान हार्दिक पांड्या सहित टीम के लगभग सभी खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो