Team India के खिलाड़ियों पर छाया करवा चौथ का खुमार, चहल-दीपक का दिखा अनोखे अंदाज, तो रैना ने किया कमाल - VIDEO
Team India: भारत में गुरूवार को करवा चौथ (Karwa Chauth) का उत्सव मनाया गया. जहां पत्नियों ने अपने पति की लंबी उमर के लिए निर्जला व्रत रखा और फिर रात को चांद देख पूजा कर व्रत तोड़ा. लेकिन कुछ पत्नियां ऐसे भी थी. जिनके पास उनके पति नहीं थे. जिसके चलते उन्होंने अपना व्रत तोड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां भी शामिल हैं.
इस वक्त इंडिया की टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहुंच चुकी है. इस दौरान क्रिकेटर्स के साथ उनकी पत्नियां और परिवार मौजूद नहीं है. जिसके चलते भारतीय खिलाड़ियों की पत्नियों ने दूर से वीडियो कॉल करके अपना व्रत तोड़ा है.
चहल ने क्या धनश्री को वीडियो कॉल
भारतीय क्रिकेट टीम का ये स्टार कपल अक्सर बैसे तो सोशल मीडिया पर छाया रहता है. लेकिन इस बार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और पत्नी धनश्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. चहल ने अपनी पत्नी का व्रत वीडियो कॉल के माध्यम से तुड़वाया. इस वीडियो में चहल ने धनश्री को ऑस्ट्रेलिया से चांद दिखाया और फिर धनश्री ने पानी पिकर अपना व्रत तोड़ा. इस दौरान धनश्री काफी खुश नजर आईं.
पत्नी संग नजर आए दीपक
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर की हाल ही में शादी हुई थी. इस नए नवेले कपल की किस्मत अच्छी रही इसलिए ये दोनों करवा चौथ का त्योहार साथ में मना पाए. दीपक चाहर टी20 वर्ल्ड कप टीम के रिजर्व खिलाड़ी थे. इस वक्त उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन वो चोटिल हुए और टीम से बाहर हो गए. जिसके बाद वो भारत में ही रहे और अपनी पत्नी संग त्योहार मना पाए.
दीपक चाहर ने पत्नी जया भारद्वाज के साथ करवा चौथ का वीडियो शेयर किया है. दीपक चाहर ने अपनी पत्नी को आईपीएल के दौरान पिछले साल स्टेडियम में प्रपोज किया था. जिसके बाद 2022 जून में दोनों ने शादी कर ली. ये इन दोनों का पहला करवा चौथ था.
रैना ने पत्नी की फोटो की शेयर
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने करवा चौथ के मौके पर पत्नी प्रियंका चौधरी की तस्वीरें शेयर की. इस दौरान वो सभी पति-पत्नियों को बधाई देते हुए भी नजर आए. उन्होंने लिखा, ”सभी प्यारे जोड़ों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान इस शुभ दिन पर आप सभी को प्यार और खुशियां प्रदान करें.
ये भी पढ़ें : आया ना मजा.. छोटे कद की बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को जमकर कूटा, जड़ा आसमान चीरता छक्का – VIDEO