नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 1000 वें वनडे में खेल रही टीम इंडिया, जानिये क्या है भारत की Playing Xi

 
नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 1000 वें वनडे में खेल रही टीम इंडिया, जानिये क्या है भारत की Playing Xi
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. टीम इंडिया नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मैदान में उतरेगी. यह मैच ऐतिहासिक होने वाला है टीम इंडिया अपना 1000 वां वनडे मैच खेलने जा रही है. यह उपलब्धि हासिल करने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर के दुखद निधन पर शोक जताने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांध कर मैच खेलेंगे. यह पहली बार होगा जब पूर्व कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे है. दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वहीं टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ खेल रही है.

जानिये वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की Playing Xi

https://twitter.com/BCCI/status/1490230436731449349?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490230436731449349%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-west-indies-1st-odi-match-playing-11-rohit-sharma-deepak-hooda-tspo-1406376-2022-02-06 भारत की Playing Xi: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल, प्रसिद्द कृष्णा. वेस्टइंडीज की Playing Xi : ब्रैंडन किंग, शाइ होप (विकेटकीपर), एस. ब्रूक्स, डैरन ब्रावो, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, फैबिएन एलेन, ए जोसेफ, किमार रोच, ए हुसैन. इस मैच में आईपीएल के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीपक हुड्डा को डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें टीम में जगह दी गई है. बता दें कि टीम इंडिया को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज से पहले करारा झटका लगा था. दरअसल शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, नवदीप सैनी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे और इसके अलावा कुछ सपोर्ट स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. रविवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के दुखद निधन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शोक जताने के लिए काली पट्टी बांध कर मैच खेलने का फैसला किया है. यह भी पढ़ें : जब लता मंगेशकर ने 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम इंडिया के लिए बिना पैसों के किया था कॉन्सर्ट ज़रूर देखें :  https://youtu.be/LsBbIyzck-g

Tags

Share this story