IND VS WI 1st Test: पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने मजेदार अंदाज में खिंचवाए फोटो
IND VS WI 1st Test: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच बुधवार यानी 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. ये मैच 12 से 16 जुलाई तक विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका (Dominica) में खेला जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से ये मैच शुरू हो जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट पर और लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर देख सकते हैं.
इस मैच को खेलने के लिए टीम इंडिया अब डेमिनिका पहुंच चुकी है जहां उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इस दौरान बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से टीम इंडिया के डोमिनिका रवाना होने के फोटो शेयर किए हैं. इन तस्वीरों में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा एक साथ नजर आ रहे हैं.
तो वहीं युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन विराट के साथ मजेदार अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीरों में सभी खिलाड़ियों ब्लैक कलर की ड्रैस पहनी हुई है. जिस पर एडिडास और भारतीय टीम का लोगो लगा हुआ है. इन तस्वीरों में मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल हंसते हुए नजर आ रहे हैं तो वहीं युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अनुभवी अजिंक्य रहाणे के साथ गंभीर नजर आ रहे हैं. शुबमन गिल और रोहित शर्मा ने सिंगल सिंगल फोटो शेयर की है.
इसके अलावा रविंद्र जडेजा केएस भरत के साथ तो मुकेश कुमार गेंदबाजी कोच अरूण के साथ नजर आ रहे हैं. अश्विन को भी अलग मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. टीम के अन्य खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी भी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव