Team India: श्रेयस अय्यर ने बताया की वह भारतीय टीम के किस खिलाड़ी की Position पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं ?

 
Team India: श्रेयस अय्यर ने बताया की वह भारतीय टीम के किस खिलाड़ी की Position पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं ?

टीम इंडिया युवा सितारों से सजी हुई हैं, इस युवा टीम के पास आईपीएल और घरेलू क्रिकेट का भरपूर अनुभव हैं। टीम इंडिया को टी20 सीरीज में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर मिली जीत में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का अहम योगदान था। अय्यर ने तीनों मैचों में ही बहुत शानदार प्रदर्शन किया हैं जिसके बदौलत टीम इंडिया सीरीज जीत पाई हैं।

अय्यर ने लखनऊ और धर्मशाला में खेले गए तीनों मैचों में अर्धशतक लगाए थे। श्रेयस अय्यर ने मैच ख़त्म होने के बाद बताया कि उन्हें मैच फिनिश करना बेहद पसंद है। लेकिन उससे भी ज़्यादा वो नंबर 3 पर बैटिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। दरअसल वर्तमान में इस स्थान पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली खेलते हैं।

WhatsApp Group Join Now

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद से ही विराट कोहली को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से आराम दिया गया था। जिसके बाद अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ कुल तीन अर्धशतक जड़े और भारत ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर पाई। श्रेयस अय्यर ने तीसरे मैच में भारत की जीत के बाद कहा।

Team India: श्रेयस अय्यर ने बताया की वह भारतीय टीम के किस खिलाड़ी की Position पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं ?
Source- Twitter

मैं स्वयं से या फिर टीम के कोच से कोई उम्मीद नहीं लगा रहा क्योंकि भारतीय टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने आगे कहा की सभी खिलाड़ी आपको मैच जिताने में सक्षम हैं। मैं निजी तौर पर मैं प्रत्येक लम्हे और मौके का लुत्फ उठाना चाहता हूं जो मुझे मिलेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे मैच को खत्म करना पसंद है और मैं पिच पर हमेशा इसी मानसिकता के साथ उतरता हूं।

उन्होंने आगे कहा की अगर विकल्प मिलता है तो वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘बेशक इस प्रारूप में शीर्ष तीन क्रम के बल्लेबाज ही अपनी पारी की योजना काफी अच्छी तरह बना सकते हैं। अन्यथा अगर आप निचले क्रम में बल्लेबाजी करो तो आपके पास समय नहीं होता और आपको पहली गेंद से ही तेजी से रन बनाने होते हैं।

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज क्लीन स्वीप कर के टीम इंडिया अफगानिस्तान टीम के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी  

यह भी देखें:

https://youtu.be/5lLhrndP8Xc

Tags

Share this story