आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया जीती पर फिर गुस्से में दिखे कप्तान रोहित, संजू सेमसन पर इस वजह से हुए 'super angry'

 
आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया जीती पर फिर गुस्से में दिखे कप्तान रोहित, संजू सेमसन पर इस वजह से हुए 'super angry'
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 146/5 का स्कोर खड़ा किया जिसे डिफेंड करने में वह विफल रही क्योंकि टीम इंडिया ने मात्र 16.5 ओवर्स में 148/4 स्कोर बना कर इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को धर्मशाला में चल रहे श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में एक बार फिर अपना आपा खो बैठे. यह घटना श्रीलंकाई बल्लेबाजी पारी के 16वें ओवर में हुई. उस समय चमिका करुणारत्ने स्ट्राइक पर थे जब हर्षल पटेल ने बहुत तेज बाउंसर गेंद डालने का प्रयास किया. 131 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई 'बीमर' विकेटकीपर संजू सैमसन की तुलना में तेजी से पहुंची. नतीजतन गेंद उनके दस्तानों से फिसलते हुए बाउंड्री पार कर गई और अंपायर ने 4 बाय का सिग्नल किया. रोहित ने एक्स्ट्रा रन जाने को अच्छी तरह से नहीं लिया और उन्हें सैमसन पर गुस्से करते देखा गया. 34 वर्षीय रोहित ने कहीं अधिक आक्रामक दिखे कुछ ऐसा जो शायद ही कभी देखा जाता है जब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व कर रहे हों तो इस तरह अग्रेसिव भी उन्हें नहीं देखा गया था. https://twitter.com/addicric/status/1497952048897138689?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1497952048897138689%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fcricketaddictor.com%2Fcricket%2Fvideos%2Fwatch-rohit-sharma-gets-furious-at-sanju-samson-after-he-concedes-4-byes%2F इससे पहले श्रीलंका ने अंतिम गेम में पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और पिछले मैच की तरह एक फाइटिंग टोटल सेट करने की उम्मीद में बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी. हालांकि, वे अवेश खान और मोहम्मद सिराज की भारतीय नई गेंद गेंदबाजी कॉम्बो द्वारा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए. दोनों ने पूरे पावरप्ले को आउट कर दिया और इस प्रक्रिया में तीन विकेट लेते हुए सिर्फ 18 रन दिए. यह टीम की जीत में बड़ा फैक्टर रहा. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच को जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.

यह भी पढ़ें : दिनेश चांदीमल का कैच लेने के चक्कर में वेंकटेश अय्यर के ‘प्राइवेट पार्ट’ में इस तरह लगी, देखें कैसा था रिएक्शन !

Tags

Share this story