Test Cricket से इन 5 भारतीय दिग्गजों की हो चुकी है छुट्टी, क्या हो गया है इनके करियर का अंत?

Test Cricket: इन दिनों टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है. बीसीसीआई भविष्य की टीम तैयार करने के लिए देख रहे है. टीम से काफी पुराने खिलाड़ियों को बाहर किया जा चुका है तो कही नए और युवा खिलाड़ियों की मौका दिया जा रहा है जिससे कि आने वाले समय में एक बेहतर टीम बन सके. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा बदलाव देखने के लिए मिले है. वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में मौका दिया गया है. इसके अलावा शुबमन गिल भी नए और युवा प्लेयर के तौर पर ही टीम में शामिल है. ऐसे में 5 पुराने खिलाड़ियों के लिए लगभग टीम के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं अब इनके पास टीम में जगह बनाने का मौका ना के बराबर है तो आइए इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
1 - चेतेश्वर पुजारा को बीसीसीाई ने खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया है. उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में निराशा जनक प्रदर्शन के बाद बाहर किया गया है. पुजारा ने 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 7195 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक भी निकले हैं. पुजारा ने अपने करियर में 856 चौके और 16 छक्के भी लगाए हैं.
2 - भुवनेश्वर कुमार एक दो साल पहले तक टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज थे लेकिन अब उनकी टीम से छुट्टी हो गई है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 5 साल पहले खेला था. भारत के लिए भुवी ने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में 63 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 26.1 का रहा है. उन्होंने 4 बार फाइव विकेट हॉल भी हासिल किया है.
3 - इंशात शर्मा को भी कुछ सालों पहले टीम इंडिया से बाहर कर दिया. वो टेस्ट में टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजी थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2021 में खेला था. इंशात 105 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 32.4 की औसत के साथ 311 विकेट ले चुके हैं.
4 - ऋद्धिमान साहा करियर लगभग खत्म हो चुका है. बीसीसीआई कह चुकी है कि वो भविष्य की ओर देख रही है इस लिए ईशान किशन को टीम में मौका दिया गया है. इसके अलावा साहा के बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट बोर्ड से विवाद भी उनके करियर खत्म होने की वजह हैं. धोनी के रिटायरमेंट के साहा ने कुछ मैच खेले और 2021 में भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेला. साहा 40 मैचों की 56 पारियों में 1353 रन बना चुके हैं.
5 - करूण नायर ने भारत के लिए बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में शुरूआत की. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी दर्ज है. उन्होंने टसाल 2017 में अपना आखिरी मैच खेला था. नायर 6 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 374 रन बनाए है. इनके लिए भी टीम इंडिया के दरवाज लगभग बंद हो गए हैं.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो