गेंद हो तो ऐसी! अर्शदीप ने दिखाए दिन में तारे, छक्का लागने चले बैटर को कराई SKY की सैर, झटके 2 विकेट, देखें वीडियो

 
गेंद हो तो ऐसी! अर्शदीप ने दिखाए दिन में तारे, छक्का लागने चले बैटर को कराई SKY की सैर, झटके 2 विकेट, देखें वीडियो

IND vs BAN: इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड के ओवर में मैच खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बना लिए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गवाए 7 ओवरों में 66 रन बना लिए हैं. इसके बाद मैच में बारिश ने दखल दी. जिसके बाद मैच 16 ओवर का कर दिया गया. जिसके तहर बांग्लादेश को जीत के लिए लक्ष्य 151 का मिला. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 16 ओवर में 145 रन बना पाई. इस मैच को भारत ने अंतिम ओवर में 5 रन से जीत लिया.

बांग्लादेश की पारी - 145/6

बांग्लादेश के लिए लिटन दास (Litton Das) और नजमुल हुसैन ने पारी की शुरूआत की. बांग्लादेश के इन दोनों बल्लेबाजों आते ही तबाही मचा दी. लिटन दास ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 21 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया है. लिटन दास ने बारिश से पहले अपने 50 रन पूरे करके खलबली मची दी. बांग्लादेश ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गवाए 60 रन पर है.

WhatsApp Group Join Now

लिटन ने बनाया गेंदबाजों को दास

बारिश के बाद जब बांग्लादेश खेलने आई तो लिटन दास ने फिर आक्रमाक रुख दिखाने की कोशिश की लेकिन वो राहुल के बहेतरीन थ्रो का शिकार हुए और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. लिटन के ये रन आउट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. लिटन दास ने बांग्लादेश के लिए 27 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्को के साथ 60 रन बनाए.

बारिश के बाद उभर नहीं पाई बांग्लादेश

इस मैच में एक समय बांग्लादेश की टीम 99 रन पर 2 विकेट खोकर खेल रही थी. उस समय क्रीज पर कप्तान शाकिब अल हसन और आसिफ हुसैन खेल रहे थे. तब भारत के लिए मैच हार जैसी स्थिति में था. ऐसे में रोहित ने अर्शदीप सिंह को ओवर दिया और उन्होंने गदर मचाते हुए बांग्लादेश की पारी के 12वें ओवर में 2 विकेट झटक इंडिया को मैच में आग कर दिया.

अर्शदीप ने माचाई तबाही

अर्शदीप सिंह ने 12वें ओवर की पहली ही गेंद पर आसिफ हुसैन को पर आउट किया. आसिफ बड़ा शॉट मारने गए सूर्यकुमार यादव के कैच थमा बैठे. इसके बाद पांचवी गेंद पर शाकिब ने बड़ा शॉट मारना चाहा, बॉउंड्री लाइन पर खड़े दीपक हूडा ने शानदार कैच पकड़ा. ये गेंद काफी ऊंची थी.

इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर पाया और एक के बाद एक आउट होकर पवेलियन लौटते हुए चले गए. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन (13), आसिफ हुसैन (3), मुसद्दक हुसैन (13), नुरुल हसन (25), यासिर अली (1), तस्कीन अहमद (12) रन ही बना पाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 2-2 जबकि मोहम्मद शमी ने 1 विकेट अपने नाम किया.

भारत की पारी - 184/6

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरूआत की. बांग्लादेश के लिए बांग्लादेश के लिए पहला उबर तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने किया उन्होंने पहली ओवर में 1 रन दिया. इसके बाद भारत को पहला झटाक रोहित के रूप में लगा रोहित 2 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल 50 रन पर आउट हुए. इसके साथ ही सूर्या भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

आज नहीं चमके ये सितारे

इस मैच में सूर्या के आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने भारत के बेस्ट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आए. हार्दिक इस मैच में बल्ले से खासा कमाल नहीं दिखा पाए और 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत के लिए दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल ने टीम के लिए 7-7 रन बनाए. जबिक अश्विन ने अंत के ओवरों में आकर 6 छक्के और 1 चौके के साथ 17 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.

अश्विन ने ठोके चौक-छक्के

इस मैच के आखिरी 20वें ओवर की पहली गेंद पर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) कोहली को सिंगल देना चाहते थे. लेकिन गेंदबाज शरीफुल इस्लाम ने गेंद खाली निकाल दी. इसके बाद गेंदबाज ने अश्विन को गेंदबाज समझ उन्हें एक बाउंसर मार जिसको अश्विन ने पुल कर दिया. जिसके बाद गेंद सीधा स्टैंड में जाकर गिरी. इसके बाद गेंदबाज ने आगे गेंद डाली और अश्विन ने लॉगऑफ पर चौका जड़ दिया. आखिरी ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने 1 छक्का और 1 चौका लगाया, इस ओवर में कुल 14 रन आए.

https://twitter.com/BCCI/status/1587784873393070082?s=20&t=FZS7o3rBFwM4drvCt8Cnyw

इसके अलावा भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 44 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के के साथ नाबाद 64 रन की पाकी खेली. बांग्लादेश की ओर से महमूद हसन ने 3 और साकिब अल हसन ने 2 विकेट अपने नाम किए.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • आर अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
गेंद हो तो ऐसी! अर्शदीप ने दिखाए दिन में तारे, छक्का लागने चले बैटर को कराई SKY की सैर, झटके 2 विकेट, देखें वीडियो

बांग्लादेश

  • नाजमउत हुसैन
  • शरीफुल इस्लाम
  • लिटन दास
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • आसिफ हुसैन
  • मुसद्दक हुसैन
  • नुरुल हसन (विकेट कीपर)
  • यासिर अली
  • तस्कीन अहमद
  • हसन महमूद
  • मुस्तफिकुर रहमान

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story