भारत को पहली Test Series दिलाने वाले कप्तान और टेस्ट में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी एक ही थे

 
भारत को पहली Test Series दिलाने वाले कप्तान और टेस्ट में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी एक ही थे

यूं तो क्रिकेट के आधिकारिक रिकॉर्ड में पहला टेस्ट मैच 1877 में खेला गया था। हालांकि भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था। और टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी के द्वारा पहला शतक 1933 में लगाया गया था।

1933 में भारत के किस खिलाड़ी ने सबसे पहला शतक लगाया था उनका नाम था, लाला अमरनाथ। 1933 में इंग्लैंड के विरुद्ध मुंबई टेस्ट मैच में लाला अमरनाथ ने एक चौके की मदद से 185 गेंद में 118 रन की पारी खेली थी।

भारत को पहली Test Series दिलाने वाले कप्तान और टेस्ट में पहला शतक लगाने वाले खिलाड़ी एक ही थे

लाला अमरनाथ के बेहतरीन पारी के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम यह मैच हार गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज में अपना पहला मैच 1952-53 के बीच जीती थी। या टेस्ट सीरीज भारत बनाम पाकिस्तान था।

1952 53 के बीच में पाकिस्तान की टीम पांच मैचों के लिए भारत के दौरे पर आई थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान लाला अमरनाथ थे और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी अब्दुल करदार संभाल रहे थे।

WhatsApp Group Join Now

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हरा कर पहला टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। उस दौर में वेस्टइंडीज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट में दबदबा हुआ करता था।

https://youtu.be/-zKJ9PlmZ7E

ये भी पढ़ें: जब Sunil Gavaskar ने खा ली थी कसम, कुछ भी हो जाए नहीं बनाऊंगा रन इस मैच में

Tags

Share this story