IPL 2022: ये चार दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं चले तो इनका करियर खत्म, हो जाएगा सुरेश रैना जैसा हाल

 
IPL 2022: ये चार दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं चले तो इनका करियर खत्म, हो जाएगा सुरेश रैना जैसा हाल

IPL 2022: आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रजेंट फॉर्म ही टीम में बने रहने की गारंटी बन चुका है, अगर आपका परफॉर्मेंस आज के समय में ठीक नहीं है तो पिछला प्रदर्शन मायने ही नहीं रखता है। इस बार जैसा बर्ताव चेन्नई (Chennai Super Kings) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ किया वो इसी बात का सबूत है।

आईपीएल में खेलने वाले इन खिलाड़ियों के लिए भी हो सकता है ये आखिरी मौका, अगर ये इस बार फ्रेंचाइजीज की उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए तो रैना जैसा हाल शायद इनका भी हो। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी के पास है ये आखिरी मौका।

1 - अजिंक्य रहाणे - कुल मैच - 151 रन - 3941

अजिंक्य रहाणे एक अलग श्रेणी के खिलाड़ी हैं उनके आईपीएल में खेलने को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहें हैं। रहाणे ने 2021 में 2 मैच में 8 रन और 2020 में 9 मैच में केवल 113 रन बनाए हैं। ये आंकड़े किसी भी टी-20 खिलाड़ी के लिए अच्छे नहीं हैं। इस बार अगर वो तेजी से रन नहीं बना पाए तो उनकी भी आईपीएल से हमेशा के लिए छू्ट्टी हो सकती है।

WhatsApp Group Join Now
IPL 2022: ये चार दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं चले तो इनका करियर खत्म, हो जाएगा सुरेश रैना जैसा हाल

2 - दिनेश कार्तिक - कुल मैच - 213 रन - 4046

दिनेश कार्तिक पिछले कई सीजन में उम्मीदों के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में ये मौका उनका आखिरी मौका हो सकता है। कार्तिक ने पिछले आईपीएल में 10 मैचों में बिना किसी अर्धशतक के केवल 149 रन बनाए। जबकि 2020 में 14 मैच में 169 रन मामूली औसत के साथ बनाए हैं। कार्तिक अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस बार उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो शायद ही वो अगला आईपीएल खेल पाएं।

IPL 2022: ये चार दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं चले तो इनका करियर खत्म, हो जाएगा सुरेश रैना जैसा हाल

3 - ऋद्धिमान साहा - कुल मैच - 133 रन - 2110

साहा ने पिछले सीजन में 9 मैचों में सिर्फ 131 रन बनाए थे। साहा 2020 में केवल 4 मैच खेले थे। साहा लंबे समय से कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। जिस तरह से उनको विवादों के चलते इंडिया टीम से बारह किया है उसको देखकर लगता नहीं कि उनको अगले आईपीएल में मौका दिया जाएगा।

IPL 2022: ये चार दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं चले तो इनका करियर खत्म, हो जाएगा सुरेश रैना जैसा हाल

4 - वरुण एरॉन - कुल मैच - 50 विकेट - 42

इस तेज गेंदबाज को पिछले सीजन में एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था। 2020 में 3 मैचों में वरूण ने 11.75 की औसत से 94 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था। इस बार भी वरूण अगर गुजरात टाइटंस के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनकी आईपीएल में वापसी मुश्किल है।

IPL 2022: ये चार दिग्गज खिलाड़ी इस बार नहीं चले तो इनका करियर खत्म, हो जाएगा सुरेश रैना जैसा हाल

ये भी पढ़ें : IPL 2022: पांड्या को लेकर गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ने दिया बयान, कह डाली ये बड़ी बात

जरूर देखें : Twitter पर क्यों trend कर रहा Boycott Chennai Super Kings? लोगों में बढ़ रही है 'नफरत'!

https://www.youtube.com/watch?v=DlbxfYiFlOo

Tags

Share this story