India का अगला गावस्कर कहा जाने वाले इस खिलाड़ी का करियर 111 मैच में ही खत्म हो गया

 
India का अगला गावस्कर कहा जाने वाले इस खिलाड़ी का करियर 111 मैच में ही खत्म हो गया

भारत क्रिकेट टीम को एक नया सचिन अभी तक नहीं मिल चुका है। इसी तरह भारत एक नए सहवाग, राहुल और गांगुली की तलाश में हैं। लेकिन एक नया गवास्कर मिला था लेकिन बन ना सका। अक्सर महान लोगों की तुलना आने वाले पीढ़ी से की जाती है। आज कहानी उस क्रिकेटर की जिसकी तकनीक की तुलना होती थी सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज के साथ।

इन बल्लेबाजों की तकनीक की दुनिया सलाम करती है। इनके खेलने की स्टाइल बिल्कुल सुनील गावस्कर की तरह थी। कम समय में ही गावस्कर से जिसकी तुलना हो रही थी, वह भारतीय क्रिकेट टीम में लंबा नाम ना कर सका। नाम संजय मांजरेकर, जिनकी बल्लेबाजी तकनीक थी बहुत खूबसूरत। मंगलूर में जन्मे संजय को विव रिचर्ड्स ने अगला गावस्कर कहा था।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sanjaymanjrekar/status/1343485365047345152?t=9Y_B0o8EASiIBJJzmeNa7g&s=19

1989 के समय में इंडियन क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौर पर गई जहां उन्होंने ब्रिजटाउन में शानदार 108 रनों की पारी खेल दिखाया कि उनमें काबिलियत है। वेस्टइंडीज के बड़े गेंदबाजों के सामने संजय मांजरेकर का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा और इसी कारण से महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने उन्हे भारत का अगला सुनील गावस्कर कह डाला।

हालांकि बाद में जैसे-जैसे सचिन द्रविड़ और गांगुली का पदार्पण हुआ मांजरेकर का जगह टीम में सीमटता गया। मांजरेकर ने 37 टेस्ट मैचों में 2043 रन और 74 वनडे मैचों में 1994 रन बनाए। इसके बाद टीम में जगह ना मिलते देख उन्होंने संन्यास लेकर कमेन्ट्री की तरफ बढ़ चले।

https://youtu.be/NdD8T-9QiCE

ये भी पढ़ें: अश्विन का बड़ा बयान : कोच Ravi Shastri के व्यवहार पर छलका R Ashwin का दर्द

Tags

Share this story