जब प्रैंक का शिकार हुए थे मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली, सचिन ने किया उस मजेदार पल को याद
क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में बहुत सी मजाकिया किस्से घटते रहते हैं. मैदान के अन्दर या बाहर खिलाड़ी मजाक-मस्ती के कितने ही पल साथ में शेयर करते हैं. टीम इंडिया के पुराने खिलाड़ी भी इसमें पीछे नहीं रहे हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ऐसे ही अपने पुराने दिनों का एक मजेदार समय याद किया.
सचिन ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर साथी खिलाड़ियों के द्वारा किए गए एक मजेदार प्रैंक का जिक्र किया जिसमें कोहली को बेवक़ूफ़ बनाया गया था. सचिन ने बताया कि पहले उन्हें भी इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मसखरी कर रहे खिलाड़ियों की इस घटना का पता चलते ही उन्हें पूरा माजरा समझ आ गया.
जब विराट कोहली सीधे सचिन के पैरों में गिर पड़ें थें
सचिन ने यूट्यूब के एक शो में बताया कि "विराट कोहली सीधे आकर मेरे पैरों में गिरे तो मैं काफी हैरान था और मुझे बिल्कुल समझ नहीं आया कि विराट क्या कर रहे थे, लेकिन पीछे मुड़कर देखा तो मस्ती करने वाले खिलाड़ियों का समूह खड़ा हुआ है जो हंस रहा था. यह देख उन्होंने विराट को ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा."
सचिन ने आगे बताया, "कुछ खिलाड़ियों ने विराट के कान में यह बात डाल दिया कि जितने भी नए खिलाड़ी टीम में आते हैं उन्हें सचिन को प्रणाम करना होता है. फिर मैंने विराट को समझाया कि इसकी कोई जरूरत नहीं है और यहां यह सब नहीं होता है, इसके बाद विराट उठ गए." इस तरह से विराट के साथ शुरूआती करियर में ही मजेदार प्रैंक किया गया.
विराट ने भी किया था उस समय का ज़िक्र
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अपने साथ हुए प्रैंक का ज़िक्र कर चुके हैं. यूट्यूब शो "ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियंस" में कोहली ने अपने करियर के शुरुआती दौर को याद किया था. उन्होंने बताया था कि भारतीय टीम में चयन के बाद वह दो दिन तक यही सोच रहे थे की किसी तरह से सचिन तेंदुलकर के ड्रेसिंग रूम में जाकर मिलना है.
इसी दौरान मुनाफ, हरभजन, युवराज और इरफ़ान में से किसी एक ने इसी बात को लेकर उनके साथ शरारती प्रैंक की योजना बनायी होगी, ज्ञात हो कि विराट कोहली ने 2008 के दौरान अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी.
वर्ल्ड कप मोमेंट सबसे यादगार पल: सचिन
शो के दौरान सचिन के अंतराष्ट्रीय करियर के कई यादगार पलों का भी ज़िक्र हुआ. लेकिन, 2011 वर्ल्ड कप जीत के लम्हें उनमें से सबसे ऐतिहासिक था. सचिन ने बताया कि 2011 का वर्ल्ड कप मोमेंट उनके क्रिकेट करियर में सबसे यादगार पल हैं.
जीत के बाद हुए जश्न को याद करते हुए मास्टर-ब्लास्टर ने बताया कि "जब कोहली और युसूफ ने उन्हें कन्धों पर उठाया था तो उन्हें गिरने का डर भी लग रहा था, लेकिन इस जीत के मायने करियर में सबसे अहम रहे."