Ranji Trophy का महासंग्राम शुरू, जानें कितनी टीमों के बीच खेले जाएंगे कितने मुकाबले

 
Ranji Trophy का महासंग्राम शुरू, जानें कितनी टीमों के बीच खेले जाएंगे कितने मुकाबले

Ranji Trophy 2022-23:आज यानी मंगलवार, 13 दिसंबर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के नए सत्र का आगाज होने जा रहा है. जहां भारत के युवा खिलाड़ियों के अलावा कुछ अनुभवी खिलाड़ियों के पास अपनी भी अपने खेल को साबित करने का मौका होगा. जिनमें भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का नाम भी शामिल है.

इन खिलाड़ियों के पास होगा मौका

आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी काफी काफी लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को उनके निराशाजनक प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया ताकि युवा और होनहार खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके.

ऐसे में अब जहां एक तरफ इन खिलाड़ियों के पास रणजी ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाकर टीम में वापसी करने का मौका होगा. तो वहीं दूसरी तरफ तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश में होंगे. जिसकी बदौलत वो टीम इंडिया में जगह बना सकें.

WhatsApp Group Join Now

इतनी टीमें खेलेंगी इतने मैच

रणजी ट्रॉफी में इस साल कुल 38 टीमें हिस्सा लेने वालीं हैं.ये रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का 88 वां संस्करण हैं. भारत का ये प्रतिष्ठित दो साल के अंतराल के बाद पारंपरिक प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण प्रतियोगिता 2020-2021 में आयोजित नहीं की गई थी और 2021-22 सीजन में इसे स्केल-बैक प्रारूप में खेला गया था.

इस बार रणजी ट्रॉफी में 13 दिसंबर 2022 से कुल 135 मैच खेले जाएंगे. ये मैच 20 फरवरी, 2023 को समाप्त होंगे. हर ग्रुप से दो टीमें नॉकआउट के लिए आगे बढ़ेंगी. इसके बाद क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल होंगे. ग्रुप मैच चार दिनों तक चलेंगे, जबकि नॉकआउट पांच दिनों तक खेले जाएंगे.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1602490995613913088?s=20&t=7hzQboOAgZklZHmYhiZi2w

ये हैं ग्रुप और टीमें

एलीट ग्रुप ए: बंगाल, बड़ौदा, ओडिशा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड

एलीट ग्रुप बी: आंध्र प्रदेश, असम, सौराष्ट्र, हैदराबाद, तमिलनाडु, मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली

एलीट ग्रुप सी: राजस्थान, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, झारखंड, गोवा, सेवाएं

एलीट ग्रुप डी: जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, त्रिपुरा, गुजरात, विदर्भ, रेलवे

प्लेट ग्रुप: अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय, बिहार

https://twitter.com/Nagaland_CA/status/1602365537660506112?s=20&t=7hzQboOAgZklZHmYhiZi2w

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर उपलब्ध होगी.

रणजी ट्रॉफी के पहले दिन के मैच

13 दिसंबर, 2022: बड़ौदा बनाम ओडिशा (एलीट ए), भुवनेश्वर
13 दिसंबर, 2022: बंगाल बनाम उत्तर प्रदेश (एलीट ए), कोलकाता
13 दिसंबर, 2022: हरियाणा बनाम हिमाचल प्रदेश (एलीट ए), रोहतक
13 दिसंबर, 2022: नागालैंड बनाम उत्तराखंड (एलीट ए), सोविमा
13 दिसंबर, 2022: आंध्र बनाम मुंबई (एलीट बी), विजयनगरम
13 दिसंबर, 2022: असम बनाम सौराष्ट्र (एलीट बी), गुवाहाटी
13 दिसंबर, 2022: दिल्ली बनाम महाराष्ट्र (एलीट बी), पुणे
13 दिसंबर, 2022: हैदराबाद बनाम तमिलनाडु (एलीट बी), हैदराबाद
13 दिसंबर, 2022: छत्तीसगढ़ बनाम पुडुचेरी (एलीट सी), पुडुचेरी
13 दिसंबर, 2022: गोवा बनाम राजस्थान (एलीट सी), पोरवोरिम
13 दिसंबर, 2022: झारखंड बनाम केरल (एलीट सी), रांची
13 दिसंबर, 2022: कर्नाटक बनाम सर्विसेज (एलीट सी), बेंगलुरु
13 दिसंबर, 2022: चंडीगढ़ बनाम पंजाब (एलीट डी), मोहाली
13 दिसंबर, 2022: गुजरात बनाम त्रिपुरा (एलीट डी), अगरतला
13 दिसंबर, 2022: जम्मू और कश्मीर बनाम मध्य प्रदेश (एलीट डी), जम्मू
13 दिसंबर, 2022: रेलवे बनाम विदर्भ (एलीट डी), नागपुर
13 दिसंबर, 2022: अरुणाचल प्रदेश बनाम बिहार (प्लेट), पटना
13 दिसंबर, 2022: मणिपुर बनाम सिक्किम (प्लेट), रंगपो
13 दिसंबर, 2022: मेघालय बनाम मिजोरम (प्लेट), नडियादऔर टीम के लिए अच्छा काम किया है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story