रोहित शर्मा नहीं केएल राहुल को टीम इंडिया का T20 कैप्टन बनाने की उठी मांग,पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया सपोर्ट

 
रोहित शर्मा नहीं केएल राहुल को टीम इंडिया का T20 कैप्टन बनाने की उठी मांग,पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया सपोर्ट

Virat Kohli to leave captaincy after t20 world cup: विराट कोहली के सन्यास के बाद भारत की कप्तानी टी-20 गेम कौन संभालेगा? यह सवाल अभी हर उन भारतीयों के दिलों-दिमाग में है जिन्हें क्रिकेट और क्रिकेटर पसंद हैं।

हालांकि तमाम आंकड़े और मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली के बाद कप्तान के रूप में मुख्य दावेदारी रोहित शर्मा की होती है। लेकिन कई लोग केएल राहुल का भी समर्थन करने लगे हैं।

कप्तानी के रूप में केएल राहुल के अनुभव की बात करें तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राहुल प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी Punjab kings के कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में पंजाब के लिए शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी का प्रदर्शन किया है।

https://youtu.be/Qv3gQNtMaC8

•किस पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर ने सपोर्ट किया

सुनील गावस्कर ने कोहली के इस्तीफे की घोषणा के बाद कहा कि, ’केएल राहुल कैप्टेंसी मैटेरियल हैं, उन्हें भविष्य में भारत की कप्तानी करने के लिए तैयार करना चाहिए। हालांकि कोहली के बाद रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर तैयार हैं। मुझे लगता है ये अच्छी बात है कि बीसीसीआई भविष्य की ओर देख रहा है लेकिन ये जरूरी है कि आगे की ही सोचें।'

WhatsApp Group Join Now

सुनील गावस्कर के अलावा सोशल मीडिया पर भी कई प्रशंसक केएल राहुल के सपोर्ट में नजर आए।

https://twitter.com/cool_rahulfan/status/1438536005317890049?s=20
https://twitter.com/toisports/status/1438552994627264519?s=20

उन्होंने आगे कहा कि, ’अगर भारत नए कप्तान की ओर देख रहा है तो केएल राहुल की ओर देखना चाहिए। उन्होंने लगातार अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इंग्लैंड में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी। वे आईपीएल और 50 ओवर क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं। उन्हें उपकप्तान बनाना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के इस्तीफे पर बड़ा सवाल?

Tags

Share this story