3 वर्षीय सान्वी की मदद को आगे आये ये 2 भारतीय क्रिकेटर, इलाज को चाहिए 16 करोड़ रुपये

 
3 वर्षीय सान्वी की मदद को आगे आये ये 2 भारतीय क्रिकेटर, इलाज को चाहिए 16 करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और आर अश्विन (R Ashwin) ने सोशल मीडिया के जरिए 3 साल की सान्‍वी के लिए मदद मांगी है.

बता दे कि 3 वर्षीय सान्वी स्‍पाइनल मस्‍कुलर एट्रोफी नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रही है और उसके इलाज के लिये 16 करोड़ रुपये के इंजेक्‍शन की जरूरत है.

और बस इसी राशि को जोड़ने के लिये दोनो खिलाड़ियों ने ट्वीटर के जरिये लोगो से मदद मांगी है.

हनुमा ने मांगा सबका सहयोग

हनुमा ने ट्वीट करके बताया कि 3 साल की सान्‍वी स्‍पाइनल मस्‍कुलर एट्रोफी नाम की दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है और उसे इंजेक्‍शन की जरूरत है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है.

WhatsApp Group Join Now

हनुमा ने कहा कि एक या दो लोगों के सहयोग से यह संभव नहीं होगा, मगर सान्‍वी को इंजेक्‍शन दिलवाने में मदद के लिए हर किसी को आगे आना होगा. 

https://twitter.com/Hanumavihari/status/1408297430332870659?s=20

हनुमा की अपील के बाद दो घंटे में 70 हजार रुपये से अधिक का फंड इकट्ठा हो गया.

अश्विन भी आये मदद को आगे

भारतीय गेंदबाज आर अश्विन ने हनुमा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा कि चलिए कोशिश करें और मदद करें. हम जो कुछ भी कर सकते हैं, योगदान दें.

https://twitter.com/ashwinravi99/status/1408321199197806599?s=20

ज्वाला गुट्टा ने भी दिया साथ

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्‍वाला गुट्टा ने लोगों से अपील की है कि वह एक जिंदगी को बचाने के लिए आगे आए.

https://twitter.com/Guttajwala/status/1408316517758820352?s=20

कप्तान कोहली भी कर चुके हैं मदद

कुछ महीने पहले भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) ने इसी बीमारी से एक छोटे से बच्‍चे अयांश गुप्‍ता की जान बचाई थी.

इस बच्‍चे को दुनिया की सबसे महंगी दवाई जोल्‍गेनस्‍मा की जरूरत थी, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये थी.बच्‍चे के इलाज के लिए फंड जुटाने के लिए अयांश के माता पिता ने ‘AyaanshFightsSMA नाम से एक ट्विटर अकाउंट बनाया था.

इस पेज पर ही जानकारी दी गई थी कि अयांश को दवाई मिल गई है और इसके लिए विराट और अनुष्‍का का शुक्रिया अदा किया गया है.

ये भी पढ़ें : पंत की खराब पारी पर ‘Little Master’ का बड़ा बयान- केयरफ्री और केयरलेस के बीच की लाइन को किया पार

Tags

Share this story