इन 6 खिलाड़ियों ने जीता है टेस्ट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

 
इन 6 खिलाड़ियों ने जीता है टेस्ट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब, देखें पूरी लिस्ट

Cricket: क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों की असली योग्यता का पता चलता है. पांच दिनों तक चलने वाले इस कठिन प्रारूप में क्रिकेट कौशल से लेकर धैर्य तक का असली इम्तेहान होता है. ज्यादातर लीजेंड खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है. इसमें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज़ का सम्मान मिलना गर्व की बात होती है. हालाँकि किसी खिलाड़ी द्वारा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब पाने के लिए अलग काबिलियत की आवश्यकता होती है क्यूंकि उन्हें पूरे सीरीज में अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होती है

विश्व क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने मैच दर मैच अपने प्रदर्शन को निखारा है. उन्होंने सबसे कठिन टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज़ ख़िताब की झड़ी लगाई है. ऐसा करके उन्होंने अपनी उपलब्धियों के साथ टीम हित में भी काफी योगदान दिया है. इस लेख में, हम छह खिलाड़ियों पर एक नज़र डालेंगे जिनके द्वारा ऐसे कारनामे सबसे ज्यादा किये गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

1. मुथैया मुरलीधरन - 11

श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट ( 800 ) लेने वाले गेंदबाज हैं. स्पिन के लिए मददगार पिच पर इनकी ऑफ स्पिन गेंदबाजी बड़े-बड़े बल्लेबाजों को दिक्कत पैदा करती थीं. वही जहाँ मदद नहीं भी होती, वहां यह श्रीलंकाई जादूगर अपने गेंदबाजी कौशल से कामयाब होने में सफल हो जाता था. रेड-बॉल प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले, ऑफ स्पिनर इस सूची में सबसे ऊपर हैं. मुरली ने 61 सीरीज में हिस्सा लिया जिसमें उन्होंने 11 बार मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब अपने नाम किया.

2. जैक कैलिस- 9

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट इतिहास में अगर सफलतम ऑल राउंडर का ज़िक्र होगा तो जैक कैलिस का नाम सूची में सबसे ऊपर आएगा. दाए हाथ के इस दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट करियर में 13,289 रन बनाने के साथ 292 विकेट भी लिए हैं. उनसे पहले ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं आया जिसने खेल के दोनों विभागों में इतना योगदान दिया हो. इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने नौ बार मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता.

3. इमरान खान - 8

पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान इमरान खान इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. 20 साल के अपने अंतराष्ट्रीय करियर में पाकिस्तान के सफलतम कप्तान और ऑलराउंडर ने 88 टेस्ट मैच खेले जिसमें 8 बार सीरीज के सबसे सफल खिलाड़ी बनकर मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब जीता.

4. रविचंद्रन अश्विन - 8

लीजेंड खिलाड़ियों की इस सूची में मौजूदा भारतीय टीम के रविचंद्रन अश्विन भी शामिल हैं. अंतराष्ट्रीय टेस्ट करियर में दूसरे सबसे तेज 400 विकेट ( 77 मैच ) लेने का कारनामा करने वाले अश्विन अभी से ही एक लीजेंड गेंदबाज बन चुके हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर वह करियर के अंत तक इस सूची में सबसे ऊपर चले जाएं. मौजूदा दौर में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर अश्विन अब तक अपने टेस्ट करियर में 8 बार मैन ऑफ़ द सीरीज बन चुके हैं

5. सर रिचर्ड हेडली - 8

सर रिचर्ड हेडली न्यूजीलैंड के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. वह ब्लैक कैप्स के लिए एक बड़ी ताकत थे और उन्होंने देश के लिए कई मुकाबले जीते. इस दिग्गज ऑल राउंडर ने 86 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और इस अवधि में 8 मौकों पर सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सामने आए. वही निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3124 रन भी बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 431 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए

6. शेन वार्न - 8

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि शेन वार्न इस सूची का हिस्सा हैं. इस ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर का तोड़ अच्छे मंझे हुए बल्लेबाज भी नहीं निकाल पाते थे. खेल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक वार्न ने टेस्ट में 700 से ऊपर विकेट प्राप्त किए. वही उनके 145 टेस्ट मैचों में 46 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती जिसमें इस कंगारू गेंदबाज ने आठ बार मैन ऑफ द सीरीज होने का गौरव प्राप्त किया.

Tags

Share this story