World Cup 2023 के लिए इन 7 टीमों ने किया डायरेक्ट क्वालिफाई और जानें कौनसी बड़ी टीम खेलेगी क्वालिफायर्स
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर से लेकर नवंबर तक टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था. इसके बाद से ही क्रिकेट फैंस भारत में 2023 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार हैं. इस बार ये टूर्नामेंट इंडिया में हो रहा है. ऐसे में भारतीय टीम (Team India) के पास 2011 की तरह ही 50-50 ओवर की बादशाहत अपने नाम करने का मौका होगा. इस समय इंग्लैंड की टीम 50 ओवर की डिफेंडिंग चैंपियन है.
इस बार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में किया जाएगा और इसके लिए 8 टीमें डायरेक्ट रुप से क्वालिफाई करेंगी. इन आठ टीम को क्वालीफायर राउंड से गुजरना नहीं पड़ेगा. इन 8 टीमों का चयन आईसीसी सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल के अनुसार होगा. फिलहाल इन 8 टीमों में से 7 टीमों का चयन किया जा चुका है और अब आंठवे नबंर के लिए जंग जारी है.
इन 7 टीमों को मिल चुकी है एंट्री
वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री करने वाले वाली 7 टीमों में भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें शामिल हैं. ये सात टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. इनमें सबसे चौंका देने वाला नाम अफगानिस्तान का है. इस वक्त की प्वाइंट टेबल पर नजर डालें तो इंडिया नंबर 1 पर है.
- इंडिया ने 20 मुकाबले खेले हैं. 13 में उसे जीत मिली है जबकि 6 में हार. इसी के साथ टीम के कुल 134 अंक हैं.
- इंग्लैंड के 18 मैच में 125 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है.
- न्यूजीलैंड के भी 17 मैच में 125 अंक हैं. न्यूजीलैंड नेट रनरेट के कारण तीसरे नंबर पर है.
- प्वाइंट्स टेबल के आधार पर ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर हैं, बांग्लादेश पांचवे, पाकिस्तान छठवें और अफगानिस्तान सांतवे नंबर पर हैं.

आंठवें नंबर के लिए है जंग
इस समय वेस्टइंडीज 8वें नंबर पर हैं लेकिन उसने अभी क्वालिफाई नहीं किया है. इसके साथ ही सबसे मजबूत टीमों में शामिल साउथ अफ्रीका ने सको चौका दिया है. साउथ अफ्रीका 16 मैचों में मात्र 59 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है. ऐसे में अब टॉप-8 में क्वालिफाई कौन करेगा ये देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो