Asia Cup 2022 के टॉप रन गेटर बन सकते हैं ये पांच बल्लेबाज, इनके जबरदस्त आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के 15वें सीजन का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. ऐसे में एशिया के सभी क्रिकेट फैंस के मन में ये ही चल रहा होगा कि इस बार कौन सा बल्लेबाज एशिया कप 2022 का टॉप रन गेटर बनेगा. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं जो इस एशिया कप में बल्ले से धूम -धड़ाक करते हुए ये टाइटल अपने नाम कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं.
एशिया कप मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाज बाजी मार सकते हैं. क्योंकि इन खिलाड़ियों ने इस साल टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस बार एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. इस कड़ी में जहां भारत के तीन बल्लेबाजों का नाम इस टाइटल को अपने नाम करने में आगे तो वहीं पाकिस्तान के भी दो बल्लेबाज इस टाइटल पर कब्ज्जा कर सकते हैं.
1 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
सूर्यकुमार यादव इस दुनिया के नंबर 2 टी-20 बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने अपने बल्ले से रनों की बौछार कर दी है. सूर्यकुमार यादव ने इस साल 12 टी-20 मुकाबले खेले हैं और उनके बल्ले से 428 रन निकले हैं. इस दौरान उनका औसत तकरीबन 39 का रहा है और 189,38 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी. सूर्यकुमार यादव के ये बेहतरीन फॉर्म बरकरार रहता है तो वो एशिया कप के टॉप रन गेटर बन सकते हैं.

2 बाबर आजम (Babar Azam)
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम का इस साल बोला ही नहीं बल्कि जोरदार गरजा है. बाबर इस हर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. बाबर ने 2022 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 15 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 1406 रन निकले हैं. बाबर ने टी20 5 मैचों में 31 की औसत और लगभग 71 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं.

3 रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस लिस्ट में शामिल है. वो एक ओपनर हैं अगर वो अपने रंग में नजर आए तो वो इस बार एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. रोहित ने इस साल खेले 13 टी-20 मैचों में 24.16 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं. इसके अलावा एशिया कप में रोहित ने 27 मैचों की 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित के नाम 1 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.

4 विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) अपने फॉर्म को एशिया कप में अगर तलाश लेते हैं तो वो इस टाइटल पर अपना कब्जा कर सकते हैं क्योंकि टी20 में विराट जैसे आंकड़े दुनियां के किसी भी बल्लेबाज के नहीं हैं. एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में विराट ने 4 पारियों में 76.50 के शानदार औसत से 153 रन बनाए हैं. इसके साथ ही वनडे फॉर्मेट में कोहली ने 10 पारियों में 613 रन रन बनाए. कोहली अगर रंग में आ गए तो ये टाइटल उन्हीं का होगा.

5 मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दुनिया के नंबर 3 टी-20 बल्लेबाज है. ऐसे में उनका भी दमखम देखने को मिल सकता है. रिजवान ने 56 टी-20 मुकाबलों में 1662 रन बनाए हैं. उस दौरान उनका औसत 50 का और स्ट्राइक रेट 128 का रहा है.

एशिया कप 2022 में सात बार की विजेता भारत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी. 27 अगस्त से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल समेत कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं.
ये भी पढ़ें : Cricket Viral Video: दीप्ति शर्मा ने आसमान में छलांग लगाकर उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, आप भी जरूर देखिए वीडियो