BWF World Championships 2022 में भारत को ये खिलाड़ी दिला सकते हैं गोल्ड मेडल, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

 
BWF World Championships 2022 में भारत को ये खिलाड़ी दिला सकते हैं गोल्ड मेडल, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

BWF World Championships 2022: इस बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप (BWF World Championships 2022) टूर्नामेंट का आयोजन 21 से 28 अगस्त के बीच जापान में होने वाला है. इस बड़े इवेंट में पूर देश को बैडमिंटन खिलाड़ी से पदकों की उम्मीद लगी हुई है क्योंकि कि हाल ही भारतीय खिलाड़ियो ने बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडल की झड़ी लगा दी थी. अब सभी खिलाड़ियों से वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में मेडल्स दिलाने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि भारत के लिए वो कौन से खिलाड़ी है जो मेडल दिला सकते हैं.

भारत के लिए र्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में लगभग 16 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें कम से कम 6 एकल खिलाड़ी और 10 युगल जोड़े शामिल हो सकते हैं. ऐसे में भारत के लिए सिंगल में सीनियर महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल, कादंबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी मेडल ला सकती है.

WhatsApp Group Join Now

साइना नेहवाल (Saina Nehwal)

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) चोट के लिए बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बन पाईं थीं. ऐसे में अब साइना अपना जलवा वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में भारत को मेडल दिलाकर दिखाएंगी. साइना का लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतना होगा. उनका मुकाबला 24 अगस्त को दूसरा दौर में होना है.

BWF World Championships 2022 में भारत को ये खिलाड़ी दिला सकते हैं गोल्ड मेडल, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

BWF World Championships 2022

साइना भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में गोल्ड, 2012 में हुए ओलंपिक में कांस्य, 2014 में चीन ओपन में गोल्ड, और 2015 में BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. इसके अलावा साइना ने भारत के लिए कई अहम मौकों पर पदक जीते हैं.

लक्ष्य सेन (Lakshya Sen)

वर्तमान में समय में लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) पुरुष एकल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी हैं. ऐसे में लक्ष्य सेन से वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय को गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी. क्योंकि जिस तरह से लक्ष्य ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 पुरूष एकल के फाइनल में मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को धामाकेदार मैच में हराकर भारत को गोल्ड दिला दिया.

BWF World Championships 2022 में भारत को ये खिलाड़ी दिला सकते हैं गोल्ड मेडल, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

कादंबी श्रीकांत (Srikanth Kidambi)

श्रीकांत ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था के बाद सिंगापुर और सिंगापुर और इंडोनेशियाई ओपन में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पहले दौर से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद त श्रीकांत ने हाल ही खत्म हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए भारत को सिलवर मेडल दिलाया था. अब उनसे भारत को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेडल की उम्मीद है.

BWF World Championships 2022 में भारत को ये खिलाड़ी दिला सकते हैं गोल्ड मेडल, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी (Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty)

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भारत को 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीताया था. इस दमदार जोड़ी स अब फिर से देश को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में मेडल गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी.

BWF World Championships 2022 में भारत को ये खिलाड़ी दिला सकते हैं गोल्ड मेडल, देखें इनके धमाकेदार आंकड़े

वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अब तक कुल 12 पदक हासिल किए हैं. जिनमें 1 गोल्ड, 4 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं. अब भारत के खिलाड़ियों का वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2022 में गोल्ड मेडल जीतकर देश के लिए गोल्ड की संख्या में इजाफा करना होगा.

ये भी पढ़ें : CWG 2022: फाइनल में गुर्दे के साथ लड़ा भारत का लाल, गोल्ड पर साधा लक्ष्य, जानें दमदार मैच की पूरी कहानी

Tags

Share this story