आईपीएल हार कर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना ली, देखिए कौन-कौन हैं?

 
आईपीएल हार कर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना ली, देखिए कौन-कौन हैं?

प्लेऑफ के लिए मुंबई, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब और कुछ हद तक कोलकाता नाईट राइडर्स ने पिछले दो-तीन दिनों में जिस तरह गिरा-पड़ी दिखाई उसकों देखकर क्रिकेट प्रशंसक के बीच उत्साह भी थी और गम भी।

इन सभी टीमों को इस साल के आइपीएल में पिछड़ने से पहले जिस वक्त ढंग की क्रिकेट खेलनी चाहिए थी, तब सब बेफिक्री से खेलते रहे लेकिन जब equation "करों या मरों" वाली आ गई तब सब टीमें उस प्रयास में जुट गई जो किसी के लिए भी लगभग असंभव जैसा ही था।

ये सभी टीमें प्लेऑफ की दौड से तो अंततः बाहर हो ही गई (कोलकाता प्लेऑफ में) लेकिन इसका फायदा यह हुआ की केएल. राहुल, इशान किशन और सुर्यकुमार यादव के रूप में भारत ने अगला टीम देख लिया।

इशान किशन ने इस मैच में गेंदबाजों के धूर्रे उडाते हुए आइपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक 16 बॉल 50 रन बना डाला। इशान ने बल्ले से गदर मचाते हुए मात्र 320बॉल पर 84 रन बनाएँ। यह खब्बू बल्लेबाज उस दिन जिस अंदाज से खेल रहा थें यहीं जाहिर हुआ की विराट कोहली से इशान की जो चर्चा हुई है उसका यह असर है!! इशान ने भी इस पारी के बाद स्वीकार किया की यह पारी कोहली से चर्चा का परिणाम है।

WhatsApp Group Join Now
आईपीएल हार कर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना ली, देखिए कौन-कौन हैं?

सुर्यकुमार यादव ने भी इसी दिन एक आतिशी पारी (82 रन 40बॉल) खेली और बता दिया की भारतीय टीम बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर में दमदार है !! इन दो पारियों के अलावा प्लेऑफ के गणित के लिए बतौर पंजाब के कप्तान केएल. राहुल ने भी 42 गेंदों में जो 98 रन बनाएँ वो पारी दिल जीत ले गई।

आईपीएल हार कर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना ली, देखिए कौन-कौन हैं?
सुर्यकुमार यादव
आईपीएल हार कर भी इन खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना ली, देखिए कौन-कौन हैं?
Image c केएल. राहुल redits: Instagram

यूएई में टी-20 विश्व कप है! और भारतीय टीम के सभी नामी खिलाडी जो आइपीएल में खेल रहे है उनके लिए यह आइपीएल एक तरह से प्रेक्टिस जैसा ही था! इसलिए बल्लेबाजों का पूरे फॉर्म में और गेंदबाजों का पूरी लय में होना जरुरी था।

https://youtu.be/84JrCXqufy0

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2021: दिल्ली कैपिटल्स और कप्तान ऋषभ पंत को जीत दिलाने के पीछे इस शख्स का हाथ है

Tags

Share this story