इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में डाले है सर्वाधिक मेडेन ओवर्स ,भारतीयों का छाया है जलवा
आईपीएल के दौरान बल्लेबाज़ गेंद को अक्सर ही हवाई यात्रा पर भेजते रहते है और यही टी-20 फॉर्मेट की खासियत भी होती है.
IPL में एक मेडेन ओवर फेंकना किसी भी गेंदबाज के लिए लोहे के चने चबाने के समान है क्योंकि यहाँ बल्लेबाज एक भी ओवर को खाली नही जाने देता है.
लेकिन कई मौके ऐसे भी होते हैं, जब गेंदबाज मेडेन ओवर फेंकने का कारनामा भी करते है और अपनी इस कला को दोहराते भी रहते है.
प्रवीण कुमार
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज प्रवीण कुमार इस अद्भुत कला के बादशाह है.
प्रवीण ने आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके हैं.
इन्होंने अपने आईपीएल करियर के 119 मैचों में 420.4 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें 14 बार मेडन ओवर शामिल हैं. साथ ही प्रवीण ने 90 विकेट भी चटकाए हैं.
इरफ़ान पठान
टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल इरफान पठान ने आईपीएल करियर में गेंद और बल्ले दोनों ने बेहतरीन खेल दिखाया है.
इरफान के आंकड़ों पर तो पठान ने 103 मैचों में 340.3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर मेडन डाले हैं. इसके अलावा 80 विकेट अपने नाम किए हैं.
धवल कुलकर्णी
मुंबई के मैदानों पर अपनी गेंद को धार देने वाले भारत के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सबसे ज्यादा बार मेडन ओवर डालने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.
धवल ने आईपीएल में 8 ओवर मेडन गेंदबाजी की है.
तो वहीं आईपीएल में धवल कुलकर्णी ने 90 मैचों में 290.5 ओवर डाले हैं और 86 विकेट झटके हैं.
वर्तमान समय में धवल मुंबई इंडियंस की ओर से गेंदबाजी कर रहे है.
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अब भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन इन्होंने रिकॉर्ड बनाने में बिल्कुल भी कंजूसी नही की है.
लसिथ ने अपने आईपीएल करियर के 122 मैचो में 471.1 ओवर की बॉलिंग के दौरान 8 बार मेडन ओवर गेंदबाजी की है
और आईपीएल में अब तक के सबसे ज्यादा 170 विकेट भी लिये है.
भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के “द स्विंग किंग” भुवनेश्वर कुमार एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो बल्ले के खिलाफ दोनों तरफ कुशलता से स्विंग कराते है, विशेष रूप से देर से स्विंग बनाने में माहिर है.
इन्होंने आईपीएल में 8 मेडेन ओवर डाले है. साथ ही 126 मैचों में 24.64 की औसत से 139 विकेट भी चटकाये है.
यह भी पढ़े : IPL 2021 : दूसरे चरण में CSK खो सकती है अपने अहम खिलाड़ी