इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को Test Series में सबसे ज्यादा बार मिला है 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब, जान लीजिए
मैन ऑफ द सीरीज यह खिताब एक सीरीज में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मिलता है। हाल में ही न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) को 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब दिया गया।
इस सीरीज के बाद अश्विन मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले में पहले खिलाड़ी में शामिल हो गए हैं। अश्विन के बाद सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले 2 खिलाड़ियों का नाम
वीरेंद्र सहवाग: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक और ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतने वाले भारतीयों में दूसरे नंबर पर हैं। टेस्ट मैच में उनके प्रदर्शन का बात हो तो वो दो बार ट्रिपल सेंचुरी मार चुके हैं। वीरेंद्र सहवाग अभी तक पांच बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर: क्रिकेट के भगवान तीसरे नंबर पर आते हैं। दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने टेस्ट और वनडे में 100 शतक लगाया है। वो 1989 से 2013 के बीच 74 टेस्ट सीरीज खेलीं और 5 बार 'मैन ऑफ द सीरीज' बने। यूं ही सचिन को भगवान नहीं कहा जाता है।