IPL 2021: चेन्नई के लिए इन तीन खिलाड़ियों का रोल हो सकता है सबसे अहम
IPL 2021: तीन बार की विजेता और आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स आज से अपने सीजन का आगाज कर रही है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई पिछली बार की उपविजेता दिल्ल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलेगी.
पिछला सीजन चेन्नई के आईपीएल इतिहास का सबसे ख़राब गुजरा था क्यूंकि पहली बार था जब धोनी की टीम अंतिम 4 में जगह बनाने में असफल रहे थे. हालाँकि इस सीजन सुरेश रैना की वापसी और ऑक्शन में लिए गए मोईन अली और कृष्णप्पा गौतम जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के शामिल होने से चेन्नई टीम में कुछ बदलाव जरुरु होंगे.
करिश्माई कप्तान धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स अपने भाग्य को बदलने और चौथे आईपीएल खिताब को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसा करने के लिए चेन्नई के इन 3 खिलाड़ियों का रोल काफी अहम रहेगा.
सुरेश रैना
चेन्नई के 'चिन्ना थाला', सुरेश रैना ने किन्हीं निजी कारणों की वजह से पिछले आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था. यूएई में हुए उस टूर्नामेंट में चेन्नई को इस स्टार खिलाड़ी की कमी काफी ज्यादा महसूस हुई थी.
रैना के टीम में आने से बल्लेबाजी को मजबूती मिलती है. MR. IPL का 193 मुकाबलों और 5,368 रनों का अनुभव टीम को काफी फायदा पहुंचाएगा. वही तनाव भरी स्थिति में भी रैना पहले खेल चुके हैं और ऐसा होने पर वो टीम को उस परिस्थिति से बाहर निकाल सकते हैं.
वही नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है. सीएसके के लिए उस स्थान पर वो एंकर की भूमिका निभा सकते हैं और बल्लेबाजी को अपने इर्द-गिर्द चला सकते हैं जिससे मोईन अली, सिम करन, जडेजा जैसे बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में स्वतंत्र होकर अपने शॉट खेल सकें.
रविन्द्र जडेजा
सर रविन्द्र जडेजा चोट के चलते लम्बे अन्तराल के बाद क्रिकेट फील्ड पर वापसी कर रहे हैं. यह स्टार ऑल राउंडर इस सीजन चेन्नई के लिए X फैक्टर साबित हो सकता है. चोटिल होने से पहले इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रलियाई धरती पर धमाल मचाया था.
पिछले सीजन कप्तान धोनी ने बतौर बल्लेबाज उनका उपयोग कम किया था लेकिन फिर भी सर जडेजा ने 14 मैचों में 171.85 की स्ट्राइक रेट से 232 रन ठोंक दिए थे. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था.
हालाँकि जडेजा को अपनी गेंदबाजी पर थोड़ा काम करने की जरूरत होगी क्यूंकि पिछले सीजन गेंद से उनका प्रदर्शन साधारण रहा था. 14 मुकाबलों में वह सिर्फ 6 शिकार करने में कामयाब हुए थे.
सैम करन
पिछले सीजन चेन्नई के साथ जुड़ने के बाद से ही सैम करन टीम के लिए सुपरस्टार हैं. आईपीएल करियर में 23 मैच खेलकर 281 रन बना चुके करन ने सीएसके के लिए पिछले सीजन 186 रन बनाए हैं. इसमें सबसे बड़ी बात बल्लेबाजी के दौरान उनकी लाजवाब स्ट्राइक रेट 143.36 रही है.
करन चेन्नई के लिए ओपनिंग या निचले-क्रम में मुख्य भूमिका में हो सकते हैं. इसके साथ ही नई गेंद को स्विंग कराने और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की उनकी काबिलियत ही उन्हें एक स्पेशल खिलाड़ी बनाता है. आईपीएल में अबतक करन ने 23 विकेट इतने ही मैचों में झटके हैं.
चेन्नई के कप्तान धोनी इस खिलाड़ी को काफी पसंद करते हैं और वो इस युवा ऑल राउंडर से एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को शुरूआती 5 मुकाबले खेलने हैं ऐसे में करन नई गेंद से स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी में अन्त के ओवर में लम्बे-लम्बे छक्के लगा सकते हैं.