45 की उम्र में भी कमाल कर रहा है इंग्लैंड का ये क्रिकेटर, काउंटी में खेल दी 190 रनों की आक्रामक पारी

 
45 की उम्र में भी कमाल कर रहा है इंग्लैंड का ये क्रिकेटर, काउंटी में खेल दी 190 रनों की आक्रामक पारी

Cricket: अगर आपके अन्दर कुछ करने का जोश और जज्बा हो तो कोई भी उम्र बड़ी नहीं होती. इस वाक्य को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेटर डैरेन स्टीवंस ने सच साबित कर दिखाया है. 45 वर्षीय स्टीवंस इंग्लैंड की काउंटी टीम केंट के लिए खेलते हैं. शुक्रवार को इस ऑलराउंडर ने काउंटी चैंपियनशिप में सबसे आक्रामक पारी खेली.

उन्होंने केंट के लिए सिर्फ 147 गेंदों पर 190 रन बनाए और फिर बाद में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का बड़ा विकेट भी झटका.

जिस उम्र में लोग खेल से संन्यास लेकर अन्य कामों में व्यस्त हो जाते हैं, वही पर स्टीवंस काउंटी क्रिकेट में सीजन दर सीजन रिकॉर्ड बना रहे हैं.  

WhatsApp Group Join Now

1997 में किया काउंटी में डेब्यू

डैरेन स्टीवंस पहले से ही काउंटी सर्किट के महान परफॉर्मर में गिने जाते हैं. 1997 में ससेक्स के खिलाफ फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट में पदार्पण करने वाले स्टीवन्स ने क्रमशः 15940 और 7612 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम फर्स्ट क्लास में 35 और लिस्ट A में 7 शतक दर्ज हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 237 (first class) और 147 (list A) रन रहा है.  

वही गेंद से भी दाए हाथ के माध्यम गति के तेज गेंदबाज ने क्रमशः 564 फर्स्ट क्लास और 160 लिस्ट A विकेट भी झटके हैं.

घरेलु टी-20 में भी जलवा बिखेरा

45 वर्षीय ऑलराउंडर ने घरेलु टी-20 में भी जलवा बिखेरा है. 212 टी-20 मुकाबलों में वह बल्ले से 136 की स्ट्राइक रेट से 4001 रन और गेंद से 26 की औसत से 114 विकेट चटका चुके हैं.

2015 में द ओवल में सरे के खिलाफ उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 90 रनों की टी20 पारी ने बताया कि उम्र भले ही उनके खिलाफ हो लेकिन उनमें अभी भी जान बाकि है.

2019 सबसे यादगार सत्र, बनाया ये खास रिकॉर्ड

साल 2019 का सत्र अनुभवी खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ काउंटी सत्र  बन गया. तब केंट द्वारा 43 वर्षीय स्टीवंस का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने के बाद उन्होंने उस सत्र यॉर्कशायर के खिलाफ एक मैच में 225 गेंदों में करियर का सर्वश्रेष्ठ 237 रन बनाए और इसी के साथ वह काउंटी चैंपियनशिप में 1949 में वाल्टर कीटन के बाद दोहरा शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए.

उसी सीजन उसके अगले सप्ताह नॉटिंघमशायर के खिलाफ मैच में 88 रन बनाने और 10 विकेट झटके जिसके बाद स्टीवंस अंततः 2020 में केंट के लिए 16 वां सत्र खेलने के बाद उनका एक साल का अनुबंध बढाया गया.

शुक्रवार को खेली आक्रामक पारी

बीते शुक्रवार को भी स्टीवंस ने एक आक्रामक पारी खेली है. अपने 147 गेंदों में 190 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत उन्होंने केंट को 128/8 से 307 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया. अपनी पारी में ऑलराउंडर ने 15 चौके और इतने ही छक्के ठोंके.

अनुभवी ऑलराउंडर बल्ले से अपने योगदान के साथ नहीं रुके और बाद में ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को LBW आउट करके अहम विकेट हासिल किया.

यहाँ देखें अनुभवी स्टीवन्स का ऑल राउंड प्रदर्शन

अपनी पारी के दौरान स्टीवंस ने मिगुएल कमिंस के साथ नौवें विकेट की साझेदारी के लिए 166 रन जोड़े. इस मैच में अनुभवी बल्लेबाज का स्कोर टीम के कुल स्कोर का 90 प्रतिशत था. उन्होंने नौवें विकेट के लिए जोड़े गए 166 रनों में से 160 रन बनाए. स्टीवंस का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह 36वां शतक था.

ऑलराउंडर वर्तमान में इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में सबसे उम्रदराज सक्रिय क्रिकेटर हैं.

Tags

Share this story