भारत का ये बल्लेबाज T20 world cup में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने का रिकॉर्ड कर सकता है अपने नाम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 world cup 2022) काउंडाउन अब शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया में अब सिर्फ कुछ समय बाद क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलने वाला है. जहां फैंस को चौके-छक्कों का जबरदस्त डोज मिलेगा.
इस टूर्नामेंट के शुरू होने में 16 दिन का समय बाकी है. जिसके बाद क्रिकेट फैंस को ऑस्ट्रेलिया से 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक फटाफट क्रिकेट का रोमांच 16 टीमों के साथ देखने को मिलेगा. लेकिन इससे पहले हम आपको बताने वाले हैं कि अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के कौन लगा चुका है.
1 - क्रिस गेल (Chris Gayle)
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम नंबर 1 पर दर्ज है. गेल ने टी20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 60 छक्के लगाए हैं. गेल के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 2 शतक तथा 7 अर्धशतक भी शामिल हैं.

2 - युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 2 पर काबिज हैं. युवरानज ने टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 33 छक्के लगाए हैं. युवराज का टी20 विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर 70 रन है.

3 - शेन वॉटसन (Shane Watson)
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) भी छक्के जड़ने वालों में तीसरे नंबर पर है. शेन वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप के 24 मैचों में कुल 31 छक्के ठोके है.

4 - रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 4 पर मौजूद हैं. इस बार रोहित के पास दूसरों से आगे निकले का मौका होगा.रोहित शर्मा ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80 चौके और 31 छक्के लगाए हैं.

5- डेविड वॉर्नर (David Warner)
ऑस्ट्रेलियाई के सलामी बल्लेबाज़ डेविन वॉर्नर छक्के और चौके लगाने के मामले में टी20 विश्वक कप में 5 वें नंबर पर हैं. डेविन वॉर्नर ने टी20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 80 चौके और 31 छक्के लगाए हैं. वॉर्नर रोहित शर्मा पर बराबर हैं.

इस बार होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्टेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर के पास कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में अपने आप को और उपर ले जाने का मौका होगा. इसके साथ ही रोहित और वॉर्नर दोनों में देखना दिलचस्प होगा कि छक्के मारने के मामले में कौन सबसे आगे निकलता है.
ये भी पढ़ें : T20 World Cup के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में शामिल है रोहित और कोहली, तोड़े सकते हैं ये रिकॉर्ड