पंत के इस गैर जिम्मेदाराना शॉट ने जमकर कराई किरकिरी, फुटा लोगों का गुस्सा, देखें वीडियो
IND Vs SA: टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी20 मैच जीत जरूर गई लेकिन इंडियन कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का साधारण प्रदर्शन जारी है. पंत ने इस मैच में फिर एक बार अहम मौके पर टीम का साथ गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल छोड़ दिया. इस मैच में अगर पिच और गेंदाबाज टीम का साथ नहीं देते तो पंत के हाथों एक और हार का लगाना तय था.
पंत ने तीनों मैच में दोयम दर्ज के प्रदर्शन किया है. जिसके बाद उनके टीम में होने और कप्तानी संभालने पर सवाल उठने लगे हैं. पंत ने पहले टी-20 में 16 गेंदों में 29, दूसरे मैच में 7 गेंदों में 5 और तीसरे टी20 में 8 गेंदों में 6 रन बनाकर एक खराब शॉट मारकर आउट हो गए.
ऋषंभ पंत के इस गैर जिम्मेदाराना तरीके से विकेट गंवाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत ऐसे शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं जैसे कोई गली क्रिकेट का बल्लेबाज आउट हो रहा हो. इस वीडियो जैसा ही हाल पंत का लगभग हर मैच में रहा है. उन्होंने कप्तान होने के बावजूद ऐसी ही अपना विकेट गंवाया है.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस पंत पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और उन्हें इंडिया का सबसे विफल कप्तान भी बता रहे हैं. इसके साथ ही क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पंत को नसीहत दे चुके हैं कि अगर उन्होंने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया तो उनको टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.
विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे टी20I मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. साउथ अफ्रीका 180 रनों का पीछा करते हुए 19.1 ओवर में 131 रनों पर ढेर हो गई और इंडिया ने 48 रनों से जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज को 2-1 कर दिया है.
ये भी पढ़ें : IND Vs SA: इंडिया के आगे निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका की हार