"यह कोई मजाक नहीं है", कोरोना से जूझते भारत की स्थिति पर सीएसके के स्टार बल्लेबाज ने किया भावनात्मक पोस्ट

 
"यह कोई मजाक नहीं है", कोरोना से जूझते भारत की स्थिति पर सीएसके के स्टार बल्लेबाज ने किया भावनात्मक पोस्ट

Cricket: भारत में कोविड से ख़राब हो रहे हालातों ने आम आदमी से लेकर खास तक को अपना शिकार बनाया है. कोरोना के इस दौर ने बहुप्रतिष्ठित लीग आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को भी नहीं छोड़ा और इसके 14 वें संस्करण को बीच में ही निलंबित करना पड़ा. इन्हीं सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाज सुरेश रैना ने मंगलवार को लीग के निलंबन के बाद कोरोनावायरस के कारण देश पर आई विपत्ति को देखते हुए एक भावनात्मक पोस्ट किया.

रैना ने ट्वीटर के जरिए एक भावनात्मक नोट साझा करते हुए कहा, "यह अब मजाक नहीं है!". सीएसके के सुपरस्टार खिलाड़ी ने आगे लिखा कि उन्होंने जीवन में कभी भी इतना "असहाय" महसूस नहीं किया, यह कहते हुए, "चाहे हम कितना भी मदद करना चाहें, लेकिन हम सचमुच संसाधनों से बाहर चल रहे हैं."

WhatsApp Group Join Now

बाए हाथ के बल्लेबाज ने उन लोगों को सलाम किया जो इस मुसीबत की घड़ी में एक दूसरे के लिए खड़े हैं और हर तरह से लोगों की मदत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का हर एक व्यक्ति मौजूदा संकट के बीच एक दूसरे के हक में खड़े होने के लिए सलाम का हकदार है.

ये भी पढ़ें: सितम्बर में फिर से शुरू हो सकता है आईपीएल, बीसीसीआई चालू कर सकती है टूर्नामेंट: रिपोर्ट

दूसरी लहर से जूझ रहा है देश

आपको बता दें कि भारत वर्तमान में COVID-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसने पिछले कुछ हफ्तों से देश भर में कहर बरपाया हुआ है. भारत में पिछले 10 दिनों से 3 लाख से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

आईपीएल में भी पड़ी कोरोना की मार

इसके पहले सोमवार को कोरोनावायरस ने IPL के बायो-बबल में भी सेंध लगा दी जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) कैंप के दो खिलाड़ियों (वरुण चक्रवर्ती,संदीप वारियर) ने इस बीमारी के लिए सकारात्मक परीक्षण किया. इसका असर RCB और KKR के बीच के मुकाबले पर पड़ा और इसे स्थगित किया गया.

उसके बाद सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी कोविड-19 पॉजिटिव हुए. मंगलवार को यह मामला और भी खराब हो गया क्योंकि SRH के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा ने भी कोरोना का सकारात्मक परीक्षण किया जिससे आईपीएल की संचालन परिषद ने अन्य खिलाड़ियों और हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया.

Tags

Share this story