ये है टीम इंडिया की 'Hot favorite dish', BCCI ने वीडियो द्वारा सांझा की बनाने की विधि

 
ये है टीम इंडिया की 'Hot favorite dish', BCCI ने वीडियो द्वारा सांझा की बनाने की विधि

श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन है. और बीसीसीआई ने इसी होटल का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया की मौजूदा हॉट फेवरेट डिश 'मॉक डक' के बारे में बताया है.

बीसीसीआई ने शेयर किया है वीडियो

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर एकाउंट पर डिश को बनाने की विधि का वीडियो शेयर करते हुए उसको कैप्शन दिया- यमी वीडियो अलर्ट. द संडे फूड फिक्स! पॉट ऑफ फूड. पेश है मॉक डक- वेजी डिलाइट.

जो मौजूदा टीम इंडिया की सबसे पसंदीदा डिश है और इसे बनाने वाले शेफ आपके सामने हैं. वीडियो की शुरुआत में श्रीलंका दौरे के लिए कप्तान चुने गए शिखऱ धवन डिश के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

धवन कहते हैं- यहाँ, मॉक डक नाम की डिश तैयार की जा रही है, जिसे मैं काफी पसंद करता हूं. लेकिन इसे कैसे बनाया जाता है, इसे आगे देखते हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/BCCI/status/1408998525472366598?s=20

इन खिलाड़ियो को काफी पसन्द है यह डिश

आगे वीडियो में मुंबई के ग्रांट हयात होटल के शेफ बताते है कि यह डिश विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को सबसे ज्यादा पसंद है,

जबकि शिखर धवन को भी धीरे-धीरे इसका स्वाद भा रहा है. क्रुणाल और हार्दिक पंड्या भी हफ्ते में कई तीन से चार बार इस डिश को ऑर्डर कर चुके हैं.

13 जुलाई से शुरू होगा खेल

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 13 जुलाई को होगा. जबकि दूसरा और तीसरा वनडे 16 और 18 जुलाई को खेला जाएगा.

वहीं, टी20 सीरीज का पहला मैच 21 जुलाई को होगा. ये सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी गई है. राहुल द्रविड़ को टीम का कोच बनाया गया है.

ये खिलाड़ी है दौरे का हिस्सा

शिखर धवन (कप्तान),भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान),पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले धवन ने दिखाया भरोसा, कहा- टीम नई चुनौती के लिए तैयार

Tags

Share this story