भारतीय अंडर-19 की टीम के इस खिलाड़ी में हैं विराट कोहली जैसा जज़्बा, देखें वीडियो

 
भारतीय अंडर-19 की टीम के इस खिलाड़ी में हैं विराट कोहली जैसा जज़्बा, देखें वीडियो

क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली ने अपना लोहा दुनिया में मनवाया हैं। 7 साल विराट कोहली ने बतौर कप्तान काफ़ी रिकॉर्ड अपने नाम किए, लेकिन अब पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के ख़राब दौर के कारण उनको कप्तानी से इस्तीफ़ा देना पड़ा था। लेकिन भारत की क़िस्मत अच्छी हैं की उसे एक ही सदी में दो-दो विराट कोहली मिले हैं। बल्लेबाजी में विराट कोहली से दुनिया के एक से बढ़कर एक गेंदबाज डरते हैं। साथ ही गेंदबाज की सास उस समय अटक जाती हैं, जब पिच पर 18 नम्बर की ज़र्सी वाले विराट कोहली खड़े होते हैं।

भारत देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं हैं, इसलिए जूनियर टीम इंडिया यानि अंडर-19 की टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान “यश धुल” के अंदर विराट कोहली जैसे सारे गुण मौजूद हैं। वेस्ट इंडीज में चल रहे अंडर-19 विश्वकप में टीम इंडिया में सेमीफ़ाइनल में कंगारूओं को हरा चौथी दफ़ा फाइनल में जगह बना ली हैं।इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान यश धुल ने 110 रनों की शतकीय पारी खेल विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।

WhatsApp Group Join Now
भारतीय अंडर-19 की टीम के इस खिलाड़ी में हैं विराट कोहली जैसा जज़्बा, देखें वीडियो
Source- India Fantasy

यश धुल ने बतौर भारतीय कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ 100 रनों की शतकीय पारी खेली थी। बतौर भारतीय कप्तान इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी भारत के उनमुक्त चंद के नाम ही हैं। जिन्होंने 2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाए थे।

https://twitter.com/JuniorLohia/status/1489091343326478339?s=20&t=ARhr6aNIZEalqYwdUdDs0g

अंडर-19 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह तीसरी सबसे बड़ी पारी हैं। इस मामले में उनसे आगे चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 129 रन) और उनमुक्त चंद (नाबाद 111 रन) हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 37 रन के निजी स्कोर पर अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह की ओपनिंग जोड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गई। इसके बाद कप्तान यश धुल और राशिद ने पारी को संभाल कर तीसरे विकेट के लिए 204 रनों की बेहतरीन साझेदारी करी।

यह भी पढ़े: Under 19 WC 2020: एक हाथ से किया स्टम्प आउट लोग बोले टीम इंडिया का नया धोनी, देखें वीडियो

यह भी देखें:

https://youtu.be/ulRvS1Y3PR4

Tags

Share this story