भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) का तहलका WWE में लगातार देखने को मिल रहा है. वीर महान ने खतरनाक अंदाज के सभी फैन बन चुके हैं. वीर आए दिन WWE रिंग में प्रतिद्वंदियों की हालत खराब कर रहे हैं. इस वार वीर महान ने WWE के दिग्गज रेसलर को बुरी तरह हराकर अपनी बादशाहत जारी रखी. वीर ने दिग्गज को इतना पीटा कि वो वीर महान के डर से रिंग में ही कांपने लगा.
आपको बता दें कि इस हफ्ते हुसंडे स्टनर इवेंट में भारतीय सुपरस्टार वीर महान का मुकाबला इस बार जॉन सीना के दोस्त आर ट्रुथ के साथ हुआ. वीर महान ने आर ट्रुथ की हालत खराब कर दी और बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के बाद भारतीय फैंस का दिल खुशी से झूम उठा है.
Veer Mahan

हाल ही में हुए एक मैच में वीर महान ने रॉबर्ट रूड लगातार 5 बार हराया है. वीर महान ने रूड को एक ही पंच में ढेर कर दिया. अपने करियर में ये बहुत बड़ी उपलब्धि वीर महान ने हासिल की है. इस मैच में वीर ने रूड को मौका ही नहीं दिया खुद पर हावी होने का और लगातार वार करते हुए मैच जीत लिया.
वीर महान ने पहले रेसलमेनिया (WrestleMania 38) और अब रॉ (Raw) में भी अपने दमदार खेला का प्रदर्शन किया है. वीर महान के सारे मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाते हैं. वो रिंग में आते ही अपने प्रतिद्वंदी को मात दे देते हैं. वीर ने एक मैच में तो 90 सेकेंड में जीत दर्ज करते हुए सनसनी फैला दी.
वीर महान का मैच बर्न हैंसन से हुआ. जहां मैच वीर महान को हैंसन ने एल्बो हिट करके जबरदस्त गुस्सा दिला दिया. वीर महान ने हैंसन को अपने सबमिशन मूव कैमल क्लच में जकड़ लिया. जिसके बाद बर्न हैंसन ने टैपआउट कर दिया और मैच 90 सेकेंड में खत्म हो गया.
वीर महान के जीत के सफर की बात करें तो उन्होंने Raw में WrestleMania 38 के बाद वापसी की थी. रॉ में वीर महान ने 4 मैच लड़े हैं और चारों में उन्हें धमाकेदार जीत मिली है. वीर महान ने अभी तक पूर्व टैग टीम चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो, जैफ ब्रुक्स, सैम समोथर्स और बर्न हैंसन को बुरी तरह पीट-पीट कर हराया है.
ये भी पढ़ें : Seth ने पहले Lesnar पर लात किया से वार फिर टागें उपर उठाकर गर्दन पर किया ये काम, देखें वीडियो