Tilak Varma ये धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ Virat Kohli को छोड़ सकते हैं पीछे, जानें पूरा मामला
Tilak Varma: क्रिकेट के मैदान पर आप अक्सर रिकॉर्ड्स को बनाते और टूटते हुए देखते हैं. कोई सीनियर खिलाड़ी रिकॉर्ड बनाता है तो कोई युवा खिलाड़ी आकर उस रिकॉर्ड को तोड़ देता है ये क्रिकेट की दुनियां का उसूल बन गया है. अब एक बार फिर टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) भारतीय टीम के ही एक दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर पहुंच चुके हैं. तिलक वर्मा ने 3 अगस्त को भारत के लिए टी20 फॉर्मेट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.
अब तिलक वर्मा भारत की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. विराट कोहली ने साल 2008 में भारत के लिए डेब्यू किया था. वो तब से अब तक आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनाते हैं और पूर्व दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को अक्सर धवस्त करते हुए नजर आते हैं. अब तिलक वर्मा भी विराट कोहली के नक्शे कदम पर चल रहे हैं.
93 रन बनाते ही कोहली को देंगे मात
तिलक के बल्ले से अब तक पांच मैचों की टी20 सीरीज में तीन मैचों के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 139 रन निकले हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में अगर तिलक वर्मा 93 रन और बना लेंगे तो वो द्विपक्षीय टी20 सीरीज में सबसे ज्याद रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंग.
ऐसा करते ही तिलक वर्मा विराट कोहली को पछाड़ देगें और नंबर एक बल्लेबाज के पद से हटा देंगे. विराट कोहली ने मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 231 रन जड़े और वो पहले नंबर पर हैं. इसके अलावा केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ 224 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक का प्रदर्शन
तिलक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत लगातार 2 छक्के लगाकर की थी. उन्होंने पहले मैच में 22 गेंदों का सामना किया और 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 39 रन बनाए. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने 41 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. तीसरे मैच में तिलक नाबाद वापस लौटे और उन्होंने इस मैच में 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के के साथ 49 रन बनाए. इसी के चलते विवाद खड़ा हो गया.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव