Tilak Varma ने टीम इंडिया में शामिल होते ही बड़े राज से उठाया पर्दा, बताया कैसे करने वाले हैं वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी

 
Tilak Varma ने टीम इंडिया में शामिल होते ही बड़े राज से उठाया पर्दा, बताया कैसे करने वाले हैं वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी

Tilak Varma: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) दौरे पर भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को जगह दी गई है. तिलक 3 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. तिलक वर्मा के टीम में पहली बार चयनित होने पर टीम के उपकप्तान सूर्यकमार यादव ने खुशी जताते हुए उनका टीम में स्वागत किया था. तो वहीं अब तिलक वर्मा ने अपना सिलेक्शन होने पर तिलक वर्मा खुशी जताई है और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है.

तिलक वर्मा ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बात करते हुए बयाता है कि इंडिया की टीम में सलेक्ट होने के बाद उनके मन में क्या चल रहा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा हैं कि, "मैं हर एक रात यही सोचता हूं कि मैं कैसे बल्लेबाजी कर सकता हूं. अगर किसी वर्ल्ड कप मैच में हमारे 40 या 50 रन पर चार या पांच जा चुके हैं तो फिर वहां से टीम को कैसे आगे लेकर जाना है. इससे मुझे काफी मदद मिलती है."

WhatsApp Group Join Now

तिलक के इस बयान से साफ पता चलता है कि वो पहले से सोचकर बल्लेबाजी नहीं करते हैं बल्कि वो मैदान पर टीम की स्थिति देख कर बल्लेबाजी करते हैं. तिलक वर्मा टीम को उनसे जैसी बल्लेबाजी चाहिए उस हिसाब से खेलते हैं. मुंबई के लिए भी तिलक ने कई मौकों पर संभलकर तो कई मौकों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अपने बेहतरीन शैली की परिचय दिया है.

तिलक वर्मा ने आगे कहा कि, “मैं राष्ट्रीय टीम के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरी माँ और पिताजी कल वीडियो कॉल पर रो रहे थे. मेरे बचपन के दोस्त ने मुझे फोन किया कि आपका भारतीय क्रिकेट टीम में चयन हो गया है.

उन्होंने आगे कहा कि, “मैंने रोहित भाई और सचिन सर और विराट कोहली भाई से भी बहुत कुछ सुना है. वह मुझे शुरू से ही कहते थे जब आप अच्छे फॉर्म में होते हैं तो आपको कामयाबी ज़रूर मिलती है और उनकी बात सही साबित हुई”

तिलक वर्मा ने आईपीएल में अब तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपना जलवा बिखेरा है. आईपीएल में 25 मैचते हुए तिलक 740 रन बनाए हैं. तिलक अपनी पावर हिटिंग के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने इस सीजन भी कमाल का प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 1 अर्धशतक के साथ 343 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 23 छक्के भी निकले थे.

ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Tags

Share this story