Today History: साइना नेहवाल और कपिल देव ने कैस बनाया आज के दिन को खास, पूरी वजह जानें आप

 
Today History: साइना नेहवाल और कपिल देव ने कैस बनाया आज के दिन को खास, पूरी वजह जानें आप

Today History: खेल जगत में आज का दिन काफी अहम मायने रखा है. ये दिन काफ ज्यादा खास है. इस दिन क्रिकेट और बैडमिंटन में ऐसे रिकॉर्ड बने जिन्हें आज भी याद किया जाता है. ये दिन भारत के लिए यान करने वाला है. क्योंकि मार्च महीने का 28वें दिन कुछ ऐसा हुआ जो फिर कभी नहीं हुआ. इस दिन एक ओर जहां टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 434 विकेट लेने का रिकॉर्ड टूटा. तो वहीं बैडमिंटन के वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी भारत ने परचहम लहराया. जिस लिए भारत में आज का दिन काफी ज्यादा खास माना जाता है.

आपको बता दें कि इस दिन को खास बनाने का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइन नेहवाल को जाता है. इस दोनों ने 28 मार्च को तहलका मचा दिया था. जिसके बाद से आज के दिन को हमेशा याद किया जाता है.

कपिल और साइन के रिकॉर्ड

इसी दिन साल 2000 में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कोर्टनी वाल्श ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बॉलिंग करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 435वां विकेट लिया था. सबीना पार्क में खेले गए इस मैच में भारत के कपिल देव का 434 टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड भी टूट गया था. वहीं साल 2015 में 28 मार्च को ही साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन टूर्नामेंट में विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर 1की खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त कर लिया था.

WhatsApp Group Join Now

ये रिकॉर्ड भी बने आज के दिन

2000 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कपिल देव का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बॉलर कोर्टनी वाल्श ने तोड़ा.

2005 में इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में आया तेज भूकम्प. इसने भारी तबाही मचाई थी.

2006 में पाकिस्तान के पेशावर में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास बंद.

2007 में अमेरिका में सीनेट ने इराक से सेना को वापस बुलाने के लिए मंजूरी दी.

2011 में देश में बाघों की संख्या बढ़ी थी. साल 2006 में 1411 के मुकाबले उनकी संख्या 1706 हो गई थी.

2015 दुनिया की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनीं साइना नेहवाल.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story