Tokyo Olympics: भारतीय रेलवे ने मीराबाई चानू का किया खास सम्मान, दो करोड़ रुपये नकद इनाम के साथ मिलेगा प्रमोशन

 
Tokyo Olympics: भारतीय रेलवे ने मीराबाई चानू का किया खास सम्मान, दो करोड़ रुपये नकद इनाम के साथ मिलेगा प्रमोशन

Tokyo Olympics: भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहला पदक दिला चुकी मीराबाई चानू वतन वापस आ चुकी हैं. भारत पहुँचते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया है. देशभर में उनके ही नाम के चर्चे हो रहे हैं. चानू की उपलब्धि पर प्रतिदिन उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. भारत में उनकी सराहना हो रही है और पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है.

भारत के नए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी इस कर्मचारी की तारीफों के पूल बांधे और 2 करोड़ रुपये की नकद इनाम देने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा रेलवे में चानू का प्रमोशन भी किया जाएगा. केन्द्रीय रेल मंत्री ने भारत की नई सुपरस्टार मीराबाई की जमकर प्रशंसा की और उन्हें देश का गौरव बताया.

WhatsApp Group Join Now

इसके अतिरिक्त रेल मंत्री ने मीराबाई का पदक जीतना रेलवे के लिए एक सम्मान की बात भी कही. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि "मीराबाई ने अपनी लगन, मेहनत और प्रतिभा के दम पर 135 करोड़ भारतियों को प्रेरित करने का काम किया है."

गौरतलब है कि मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में देश के लिए रजत पदक जीता था. महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में मीराबाई ने कुल 202 किलो (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) वजन उठाकर यह कारनामा किया. वहीं, इसी स्पर्धा में चीन की होउ जिहुई (Hou Hou Zhihui) ने 210 किलोग्राम उठाकर गोल्ड मेडल जीतकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया था.

खेल मंत्रालय और राज्य सरकार ने भी किया सम्मान

बता दें कि रेल मंत्री से पहले खेल मंत्रालय की तरफ से भी चानू पुरस्कृत किया गया. उनके लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया. जबकि उनके गृह निवास मणिपुर में अलग ही माहौल बना था. उनके ओलंपिक पदक हासिल करने पर मनिपुर की सरकार ने 1 करोड़ नकद इनाम देने की घोषणा की. इसके अलावा चानू को राज्य पुलिस में एडिशनल एसपी के पद से सम्मानित किया गया.
 

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - टेनिस में सबसे बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड नंबर 2 नाओमी ओसका तीसरे दौर में हारकर ओलंपिक से बाहर

Tags

Share this story