Tokyo Olympics: 'Golden boy' Neeraj Chopra समेत सभी पदकवीरों का दिल्ली में होगा सम्मान
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में देश का नाम रौशन करने वाले जाबांज भारतीय एथलीट आज स्वदेश लौटेंगे. मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को अब होटल अशोका में सम्मानित किया जाएगा.
इससे पहले सम्मान समारोह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के बाद अब वेन्यू बदलकर होटल अशोका कर दिया गया है.
ये हस्तियां हो सकती हैं शामिल
स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) द्वारा सभी मेडलिस्ट का सम्मान किया जाना है, इस इवेंट में अन्य कई हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. इनमें पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और अन्य सभी लोग भी शामिल होंगे.
5:15 पर रखेगे वतन पर कदम
भारतीय एथलीट, पुरुष और महिला हॉकी टीम, नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया आज शाम 5.15 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अब सभी लोग एयरपोर्ट से सीधे अशोका होटल जाएंगे.
पहले ही भारत लौट चुकी मीरबाई चानू, पीवी सिंधू भी कार्यक्रम में शामिल होंगी. अगर सभी खिलाड़ी समय से पहुंच गये तो कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुरु हो जाएगा.
शानदार रहा भारत का प्रदर्शन
भारत का टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा. भारत के खाते में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए.
जिसमें भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद पहला स्वर्ण दिलाया जो खेलों में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा का देश का पहला पदक भी है.
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और पहलवान रवि दहिया ने देश के खाते में सिल्वर मेडल जोड़े. उनके अलावा बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने-अपने खेलों में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या बढ़ा दी.
बता दे कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. कुल 7 मेडल के साथ भारत पदक तालिक में 48वें स्थान पर रहा.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, समापन समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों ने बाँधा शमा, 2024 में पेरिस में फिर होगा शुभारंभ