Tokyo Olympics : सेमीफाइनल में हारे बजरंग पुनिया, कांस्य के लिए खेलेंगे अगला दाँव
आज भारत के स्टार पहलवान बजरंग पुनिया को पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में अजरबैजान के हाजी अलियेव के हाथों 5-12 से हार का सामना करना पड़ा.
अब वह 7 अगस्त को आरओसी के राशिदोव से कांस्य पदक के लिए भिड़ेंगे.
शुरुआत थी शानदार
शुरुआती मिनट में ही बजरंग ने एक पॉइंट की बढ़त बना ली थी. लेकिन, अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग पर उन्हीं का दांव लगा दिया.
फीतले दांव की मदद से अजरबैजान के पहलवान ने बजरंग के खिलाफ कई पॉइंट बटोरे. 65 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में पूनिया ने एशियाई चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट ईरान के मोर्टेजा घियासी को हराकर जीत हासिल की थी.
ऐसे पहुँचे थे सेमीफाइनल में
भारतीय पहलवान बजरंग ने क्वॉर्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा चेका घियासी के खिलाफ 65 किग्रा भार वर्ग में अपने अनुभव और कौशल का शानदार इस्तेमाल करते हुए जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup, MSK Prasad ने मुकाबले के लिए चुनी टीम इंडिया, 3 विकेटकीपर हो सकते हैं टीम का हिस्सा