Tokyo Olympics: एथलेटिक्स में दुती ने किया निराश, कमलप्रीत से रहेगी पदक की उम्मीद
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलम्पिक के 11वें दिन एथलेटिक्स में दुती चंद एकबार फिर भारतीय उम्मीदों पर खरे नहीं उतरी. वह 200 मीटर की रेस में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर नहीं सकी. वह चौथे हीट में सातवें स्थान पर रही. हालाँकि, इस सीजन में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. दुती ने 23.85 सेकंड का समय निकाला, लेकिन यह उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 23.00 सेकंड के आस-पास भी नहीं था.
सोमवार (2 अगस्त) का दिन भारतीय दृष्टिकोण से और ऐतिहासिक हो सकता है. भारत की कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी हैं. आज उनसे पदक की उम्मीद होगी. बता दें कि उन्होंने 64 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क पर थ्रो किया था. वही घुड़सवारी में फवाद मिर्ज़ा भी एक्शन में होंगे.
निशानेबाजी में भारत को एकबार फिर निराशा हाथ लगी. संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर पुरुषों की 50 मीटर थ्री पोजीशन के फाइनल में प्रवेश करने में असफल रहे. क्वालीफिकेशन राउंड को ऐश्वर्य ने 21वें और संजीव ने 32वें स्थान पर समाप्त किया.
हॉकी में पुरुषों के बाद महिलाओं ने रचा इतिहास
हॉकी में भारत ने लगातार दूसरे दिन इतिहास रचा है. पुरुषों के बाद अब महिला हॉकी टीम ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम ने क्वार्टर फाइनल में तीन बार की ओलम्पिक चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार अंतिम 4 में प्रवेश किया. अब सेमीफाइनल में भारतीय महिलाओं का सामना 4 अगस्त को अर्जेंटीना से होगा.
6️⃣0️⃣ minute, ye 6️⃣0️⃣ minute hum hamesha yaad rakhenge. ??
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2021
The Indian Women's Hockey team are through to the semis. ?#AUSvIND #HaiTayyar #IndiaKaGame #Tokyo2020 #TeamIndia #TokyoTogether #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia #Hockey pic.twitter.com/qjh4ebNUbC
बता दें बीते दिन भारत की स्टार शटलर पीवी सिन्धु ने देश को तीसरा पदक दिलाया था. उन्होंने चीन की खिलाड़ी हे बिन जियाऊँ को सीधे सेटों में परास्त कर कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया था. वही लगातार दो ओलम्पिक मेडल जीतने वाली सिन्धु भारत की पहली एथलीट भी बनीं.
ये भी पढ़ें: Pandya Brothers (Hardik और Krunal) ने मुंबई में खरीदा करोड़ो का आलीशान फ़्लैट, गरीबी में बीता हैं बचपन