Tokyo Olympics: भारत को कुश्ती में मिला दूसरा रजत, फाइनल में गोल्ड जीतने से चूके Ravi Dahiya
भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता है.
उन्हें रूसी पहलवान के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, रूस के पहलवान जवुर यूगेवने गोल्ड मेडल के मैच में 7-4 से हराया.
ऐसा रहा रवि का खेल
रवि ने की वापसी
रवि ने की वापसी, दो अंक की ली बढ़त, अब दहिया 4-7 से पीछे हैं.
रवि 2-7 से पीछे
रूसी पहलवान लगातार रवि को छका रहे हैं, इस वक्त रवि 2-7 से पीछे चल रहे हैं.
रवि 2-5 से पीछे
रूस के पहलवान ने फिर बनाई बढ़त, रवि 2-5 से पीछे हो गए हैं.
पहले दौर में रवि 2-4 से पीछे
रवि 0-2 से पीछे चल रहे हैं,इसके बाद फिर स्कोर 2-2 से बराबर हो गया, फिर रवि 2-4 से पीछे हो गए.
ओलम्पिक में पहलवानी में दूसरा रजत
टोक्यो ओलंपिक में भारत का चौथा पदक पक्का करते हुए रवि दहिया कजाखस्तान के नूरइस्लाम सानायेव को ‘ पिन फॉल’ पर हराकर फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय पहलवान बने थे.
दहिया से पहले सुशील कुमार ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंचने वाले अकेले भारतीय थे जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता .
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, PM Modi समेत कई दिगज्जों ने Hockey Team को जीत पर दी शुभकामनाएं