Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली बनी पहली भारतीय वेटलिफ्टर

 
Tokyo Olympics: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली बनी पहली भारतीय वेटलिफ्टर

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत ने मेडल का खाता खोल दिया है. स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता है. वह महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में सिल्वर जीतकर इतिहास रचा है. दरअसल, इस स्पर्धा में पदक जीतने वाली चानू पहली भारतीय वेटलिफ्टर बनी हैं. जबकि, पूर्व ओलंपियन कर्णम मल्लेश्वरी के बाद चानू ओलंपिक पदक जीतने वाली दूसरी वेटलिफ्टर हैं.

चानू ने 84 किग्रा और 87 किग्रा भार को उठाने में सफल रही, लेकिन, 89 किग्रा का वजन उठाने में विफल हुई. जिसके बाद वह स्नैच में दूसरे स्थान पर पहुंची. वही इस स्पर्धा में चीन की एचओयू झिहू ने ओलंपिक रिकॉर्ड बना डाला. चीन की झिहू ने 94 किग्रा भार उठाकर गोल्ड पर कब्जा जमाया.

WhatsApp Group Join Now

वही भारत की मीराबाई चानू ने 87 किग्रा के स्नैच में अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बराबरी की. इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व चैंपियनशिप में स्नैच स्पर्धा में 87 किग्रा भार उठाकर गोल्ड जीता था.

एशियाई चैंपियनशिप में दर्ज है विश्व रिकॉर्ड

बता दें कि यह चानू का दूसरा ओलंपिक है. इससे पहले उन्होंने रियो में 5 साल पहले खेलों के महाकुंभ में अपना पदार्पण किया था. तब वह भारत की उम्मीद लेकर उतरी थीं, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था. मीराबाई के नाम 2021 एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में क्लीन एंड जर्क में 119 किग्रा का विश्व रिकॉर्ड है.

टोक्यो में इकलौती भारतीय भारोत्तोलक ने 2017 में विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक जीता है. वही वह महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद ओलंपिक खेलों में शामिल हुई हैं.

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने गुरु पूर्णिमा पर कोच आचरेकर सर् के घर पहुंचकर किया नमन, देखें Video

Tags

Share this story