Tokyo Olympics: भारतीय मुक्केबाजों का पराक्रम जारी, सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुँचे, जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराया

 
Tokyo Olympics: भारतीय मुक्केबाजों का पराक्रम जारी, सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुँचे, जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराया

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय मुक्केबाजों का पराक्रम जारी है. भारत के सतीश कुमार ने 91 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. गुरुवार को भारतीय बॉक्सर ने राउंड ऑफ़ 16 में जमैका के रिकार्डो ब्राउन को 4-1 से नॉक आउट किया. दो हैवी वेट की जंग में सतीश ने पहले राउंड को 5-0 से एकतरफा अपने नाम किया, जबकि दूसरे राउंड में 4-1 से पछाड़ दिया. बता दें कि सतीश क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाले भारत से तीसरे बॉक्सर हैं.

सतीश देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने से बस एकं कदम दूर हैं. अंतिम 8 में अब वह उज्बेकिस्तान के बॉक्सर से भिड़ेंगे. यदि वह अगला बाउट जीतने में कामयाब रहे तो कांस्य पदक जरुर पक्का कर लेंगे. नियमों के मुताबिक बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ी को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

आक्रामकता के साथ रक्षात्मक बॉक्सिंग का परिचय दिया

सतीश कुमार ने शुरुआत से ही प्रतिद्वंदी बॉक्सर पर दवाब बनाए रखा. हालाँकि ब्राउन के पास ऊँचे कद का फायदा था, लेकिन भारतीय बॉक्सर ने इसे निरस्त कर दिया. उन्होंने आक्रामकता के साथ रक्षात्मक बॉक्सिंग का परिचय दिया. जिसका फायदा उन्हें नतीजों में मिला.

पहले और दूसरे राउंड में पाँचों जजों ने सतीश के हक़ में निर्णय दिया. जबकि तीसरे राउंड में ब्राउन ने जवाबी हमला किया, लेकिन नतीजों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. बता दें कि भारत के मुक्केबाजी इतिहास में यह पहली बार है जब कोई बॉक्सर हेवीवेट कैटेगरी में ओलंपिक स्पर्धा में भारत के लिए चुनौती पेश कर रहा है.

बॉक्सिंग से मेडल की उम्मीद बढ़ी

बॉक्सिंग स्पर्धा में अब भारत से तीन मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में पहुँच चुके हैं. सतीश के अलावा महिलाओं में पूजा रानी और लवलीना बोरोगेन भी अंतिम आठ का बाउट लड़ेंगी. ऐसे में देश की उम्मीदें तीनों मुक्केबाजों से बढ़ गई हैं. टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग से पदक आने के आसार बढ़ चुके हैं. अब देखना होगा कि इसबार कितने बॉक्सर पदक जीतने में सफल होते हैं. गुरुवार को पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट और अनुभवी मैरी कॉम भी प्री क्वार्टर में दिखेंगी.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - हॉकी से बढ़ी उम्मीदें, क्या 41 साल बाद ओलंपिक में आएगा पदक?

Tags

Share this story