Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त, वर्ल्ड नंबर 3 चीन के मा लांग से हारे शरत कमल

 
Tokyo Olympics: टेबल टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त, वर्ल्ड नंबर 3 चीन के मा लांग से हारे शरत कमल

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक के पांचवे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने निराश किया. खेलों के महाकुंभ में टेबल टेनिस स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई. मंगलवार को भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल का सफ़र भी टोक्यो ओलंपिक में थम गया. पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्हें वर्ल्ड नंबर 3 चीन के मा लांग ने तीसरे दौर में पराजित किया.

दुनिया के नंबर 3 खिलाड़ी लांग के खिलाफ मुकाबला वैसे भी मुश्किल ही होने वाला था, लेकिन भारतीय स्टार खिलाड़ी ने मैच में कड़ी टक्कर दी. हालांकि, भारत के शरत कमल ने पहला गेम 7-11 से हारने के बाद दूसरे गेम में जबरदस्त वापसी करते हुए 11-8 से जीत लिया. लेकिन, मा लांग ने उन्हें 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से शिकस्त दी. इस हार के साथ ही शरत टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now

दोनों खिलाड़ियों के बीच पूरे मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. जहां पहला गेम हारने के बाद दूसरे गेम में शरत कमल ने वापसी की. वही तीसरे गेम में वर्ल्ड नंबर 3 लांग ने 13-11 से बाजी मारी. इसके बाद शरत के खेल में वो निखार नहीं दिखा, जिसका असर अगले दोनों गेम पर पड़ा.

चीनी खिलाड़ी ने चौथे और पांचवें गेम को आसानी से 11-4 के अंतर के साथ जीता. और इस तरह से लांग ने भारतीय खिलाड़ी की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए मैच को 4-1 से जीत लिया. इसी के साथ शायद अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे 38 वर्षीय शरत कमल की चुनौती भी समाप्त हो गई.

ये भी पढ़ें: IND Vs SL 2nd T-20 - आज होगा कड़ा मुकाबला, सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया

Tags

Share this story