Tokyo Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 41 साल बाद जीता ब्रॉन्ज मेडल

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian men's hockey Team) ने आज यानि बृहस्पतिवार को इतिहास रच दिया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 41 साल बाद ब्रांज मेडल जाती है. भारत ने पांच गोल किए हैं. वहीं जर्मनी ने चार गोल किए हैं. इसको लेकर भारत में चोरोओर खुशी का माहौल है. वहीं हॉकी के खिलाड़ियों को ब्रॉन्ज जीतने के लिए देशभर के लोगों से बधाइयां मिल रही हैं.
वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने आज ट्वीट कर भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा है कि ' हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई. टीम ने जीतने के लिए असाधारण कौशल, लचीलापन और दृढ़ संकल्प दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत हॉकी में एक नए युग की शुरुआत करेगी और युवाओं को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी.
वहीं जीत की खुशी को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह की मां ने कहा है कि '41 साल बाद भारत जीता है, ये बहुत खुशी की बात है'. उन्होंने कहा कि 'भगवान ने मेरी अरदास सुन ली'.
साल 1980 के बाद से अब भारत ने हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर दुनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है. भारत ने जर्मनी को 5-4 से हराकर जीत हासिल की है, जो कि भारत के देशवासियों की भी शानदार जीत है. भारत को 41 साल बाद हॉकी में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए बड़ा दिन, Deepak Punia, Ravi व Anshu पदक हासिल करने की होड़ में खेलेंगे दाँव