Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में मैरी कॉम का सफर समाप्त, प्री क्वार्टर में कोलंबिया की इन्ग्रित वैलेंसिया ने हराया

 
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक में मैरी कॉम का सफर समाप्त, प्री क्वार्टर में कोलंबिया की इन्ग्रित वैलेंसिया ने हराया

Tokyo Olympics: भारत की दिग्गज महिला बॉक्सर एम. सी मैरी कॉम को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को 48 किग्रा फ्लाई वेट केटेगरी में मैरी कॉम को कोलंबिया की इन्ग्रित वेलेंसिया ने 3-2 के स्प्लिट नतीजे से पराजित कर दिया है. इसी के साथ छह बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलमपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम का सफ़र टोक्यो ओलंपिक में थम गया है.

प्री क्वार्टर फाइनल बाउट में दोनों ही बॉक्सर ने ताबड़तोड़ प्रहार किए. पहले राउंड में रियो ओलंपिक की मेडलिस्ट वेलेंसिया ने अपने घातक पंचेस से मैरी कॉम को चौंका दिया. जबकि, दूसरे राउंड में 38 वर्षीय भारतीय बॉक्सर ने अपने प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित कर दिया, लेकिन, तीसरे राउंड में एकबार फिर कोलम्बियाई बॉक्सर ने आक्रामक रूख अपनाया और मैरी कॉम पर भरी पड़ी.

WhatsApp Group Join Now

38 वर्षीय दिगग्ज मैरी कॉम का यह आखिरी ओलंपिक साबित हो सकता है. भारत को पहली बार महिला बॉक्सिंग में ओलंपिक मेडल दिला चुकी मैरी कॉम बेशक टोक्यो में चुक गई, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई बार देश का मान बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - भारतीय मुक्केबाजों का पराक्रम जारी, सतीश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुँचे, जमैका के रिकार्डो ब्राउन को हराया

Tags

Share this story