Tokyo Olympics: भारत के लिए मिलाजुला दिन, बॉक्सिंग में पूजा रानी तो तीरंदाजी में दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. सुबह भारतीय महिला हॉकी टीम को ब्रिटेन के हाथों 4-1 से करारी हार झेलनी पड़ी. जबकि, ओलंपिक पदक की सबसे बड़ी दावेदार पीवी सिन्धु ने बैडमिन्टन में तीसरे दौर में जगह बनाई. स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ने हांगकांग की च्युंग एनगान यी पर 21-9, 21-16 से धमाकेदार जीत दर्ज की.
उधर तीरंदाजी में भारत के प्रवीण जाधव वर्ल्ड नंबर 2 रूस के गाल्सन के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए अंतिम 16 में पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें नंबर 1 तीरंदाज यूएस के ब्रेडी एलिसन ने हरा दिया.
तीरंदाजी मे ही भारत की दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुकी हैं. दुनिया की नंबर 1 महिला तीरंदाज ने व्यक्तिगत स्पर्धा में आज लाजवाब प्रदर्शन किया. दूसरी तरफ महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने अपना पहला मैच 5-0 से जीता और क्वार्टरफाइनल में पहुंचीं.
हालाँकि, बैडमिंटन कोर्ट से दिन के अंत तक निराशा हाथ लगी. भारत के बी साईं प्रणीत को पुरुष एकल में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. वह नीदरलैंड्स के मार्क कॉलो से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो चुके हैं.
पदक से एक कदम दूर पूजा
पहली बार ओलंपिक रिंग में पहुंची भारतीय महिला मुकेबाज पूजा रानी ने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने मिडिलवेट केटेगरी (69-75 किग्रा) स्पर्धा के अंतिम 8 में प्रवेश किया. महिला मुक्केबाज ने 5-0 से एकतरफा जीत दर्ज किया. इस जीत के साथ ही वह क्वार्टर फाइनल में पहुँचने वाली दूसरी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं. उनसे पहले कल लवलीना बोरोगेन ने वेल्टरवेट केटेगरी के अंतिम 8 मुक्केबाजों में जगह बना चुकी हैं.
#Tokyo2020 #TokyoOlympics #Cheer4India #TeamIndia
— TOI Sports (@toisports) July 28, 2021
Debutant boxer @BoxerPooja enters quarterfinals @Tokyo2020 ?#PoojaRani out-punched Algeria's #IchrakChaib in her opening bout to enter the quarterfinals of her maiden #OlympicGames
Report ✍️ https://t.co/AL1fjEtVPd pic.twitter.com/inya6Hh5Xd
दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में पहुंची
तीरंदाजी में दीपिका कुमारी ने अंतिम 8 में प्रवेश कर लिया है. स्टार तीरंदाज ने क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के लिए अमेरिका की जेनिफर मुसिनो फ़र्नांडेज को करीबी मुकाबले में 6-4 (25-26, 28-25, 27-25, 24-25, 26-25) से हराया. जबकि र्राउंड ऑफ़ 32 में उन्होंने भूटान की कर्मा को एकतरफा 6-0 से मात दी.
पीवी सिन्धु भी आगे बढ़ी
भारत की स्टार और वर्ल्ड चैंपियन शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल इवेंट के ग्रुप चरण मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी (Cheung Ngan Yi) को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हराया. सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में चेउंग को 21-9, 21-16 से मात दी. इस जीत के साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
PV Sindhu has arrived! ?
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) July 25, 2021
She eases past Ksenia Polikarpova 21-7, 21-10 in her #Tokyo2020 #badminton opener ?#BestOfTokyo | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #IND @Pvsindhu1 pic.twitter.com/ym4oAH5kAx
ब्रिटेन से हारी भारतीय महिला हॉकी टीम
टोक्यो ओलंपिक के छठे दिन की शुरुआत ही भारतीय महिला हॉकी टीम के हार के साथ हुई. महिला हॉकी टीम को ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से रौंद दिया. टीम इंडिया को इस ओलंपिक में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही अब भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए नॉक आउट चरण में पहुँचने के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं.
तरुण दीप का ओलंपिक सफ़र खत्म हुआ
जहाँ महिलाओं में दीपिका कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया, वही भारतीय पुरुष तीरंदाजों का ख़राब प्रदर्शन जारी रहा. तरुण दीप रॉय का सफर टोक्यो ओलंपिक में खत्म हो गया है. वह राउंड ऑफ़ 32 में ही हारकर बाहर हो गए. उन्हें इजराइल के तीरंदाज इटे शैनी से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली. पहले सेट को शैनी ने 28-24 से जीता. जबकि दूसरे सेट में तरुण ने वापसी की. इस सेट में भारतीय तीरंदाज ने 10-8-9 के स्कोर के साथ 27 अंक प्राप्त कर लिए. और सेट को 27-26 से अपने नाम कर मुकाबला 2-2 की बराबरी पर आ गया. वही तीसरा सेट 27-27 से टाई हुआ. जिसके बाद स्कोर 3-3 रह गया. फिर चौथा सेट 28-27 से तरुण ने जीता, लेकिन एकबार फिर शैनी ने वापसी की और अगला राउंड जितने में सफ़ल हुए.
नतीजे के लिए शूट ऑफ का सहारा लेना पड़ा जहाँ तरुण दीप ने 9 का स्कोर किया. यहाँ शैनी ने 10 अंक अर्जित किए और अंततः एक करीबी मुकाबला अपने नाम कर लिया.
रोइंग में निराशा
टोक्यो ओलंपिक में रोइंग की स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी है. इस इवेंट में भारत के पास पदक जीतने का मौका था लेकिन वह चूक गया. भारत की तरफ से रोइंग में चुनौती पेश कर रहे अर्जुन लाल और अरविंद पुरुष डबल स्कल्स के सेमीफाइनल ए/बी में हार गए और अंतिम स्थान पर रहे. इस स्पर्धा में छह जोड़ियां हिस्सा ले रही थीं जिसमें टॉप तीन में रहने वाली फाइनल में पहुंची हैं.
ये भी पढ़ें: मनिका बत्रा ने नेशनल कोच को किया मना, भारत लौटने पर हो सकती हैं कड़ी कार्रवाई