Tokyo Olympics: कुश्ती में भारत को गोल्ड दिलाने की राह पर Ravi Dahiya, आज खेलेंगे फाइनल दाँव
आज कुश्ती में भारत के लिए बड़ा दिन है. रवि कुमार दहिया आज फाइनल मुकाबला खेलेंगे. वह सिल्वर मेडल पक्का कर चुके हैं.
हालांकि, उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनसे गोल्ड की उम्मीद की जाने लगी है. भारत के खाते में अब तक 4 मेडल आ चुके हैं, जबकि कुश्ती में एक पदक पक्का हो चुका है.
सेमीफाइनल में मज़बूती से जीता मुकाबला
रवि ने सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को विक्ट्री बाई फॉल के माध्यम से 7-9 से हराया.
रवि 2-9 से पिछड़ रहे थे लेकिन यहां से भारतीय पहलवान ने जबरदस्त वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया.
आखिरी मिनट तक डटे रहे
आखिरी मिनट में उन्होंने कजाख पहलवान के पैरों पर हमला किया और इसके बाद उन्होंने अपनी मजबूत भुजाओं में विपक्षी को जकड़ लिया.
इसी समय विपक्षी पहलवान ने पकड़ से छूटने के लिए रवि को काटना शुरू कर दिया, लेकिन रवि ने अपनी मजबूत ढीली नहीं की और चित करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया.
शानदार रहा अब तक का सफर
रवि ने ओपनिंग बाउट में कोलंबिया के ऑस्कर टाइगरेरोस को 13-2 से हराया था, उन्होंने यह बाउट टेक्निकल सुपेरिओरिटी के जरिए जीती.
इसके बाद उन्होंने 1/4 फाइनल मुकाबले में बुल्गारिया के गिओरजी वांगेलोव को 14-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics, PM Modi समेत कई दिगज्जों ने Hockey Team को जीत पर दी शुभकामनाएं